rajasthanone Logo
Rajasthan Weather Updates: राजस्थान के कई जिलों में बुधवार को भारी बारिश देखने को मिली। हालांकि मानसून पर यूं तो लगभग लगाम लग गया है लेकिन मौसम विभाग ने 26 तारीख से मानसून के लौटने की घोषणा की है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Rajasthan Weather Update: कोटा, झुंझुनू, जयपुर, सीकर और अन्य सहित राजस्थान के जिलों में बुधवार को जमकर बारिश हुई। इस गर्मी से तो राहत मिली लेकिन जलभराव और बाढ़ की स्थिति भी पैदा हो गई। यहां पर 2 इंच तक बारिश दर्ज की गई।

करौली और झालावाड़ में बांध के गेट खोले गए

आपको बता दें की भारी बारिश के बाद अधिकारियों ने झालावाड़ स्थित भीम सागर बांध के दो गेट खोल दिए। ऐसा इसलिए करना पड़ा ताकि जल स्तर नियंत्रित किया जा सके। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि करौली में पांचना बांध के दो गेट भी खोले गए।

चिड़ावा में ढहा पहाड़

झुंझुनू के चिड़ावा में एक दुर्घटना हो गई। दरअसल एक पहाड़ का बड़ा हिस्सा जोरदार धमाके के साथ ढह गया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है की 12 सालों से यहां पर अवैध खनन की गतिविधियां चल रही थी और इसी वजह से भूस्खलन हुआ है।

कहां कितनी हुई बारिश

झुंझुनू में करीब 48 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा कोटा के रामगंज मंडी में 61 एमएम, करौली में 32 एमएम, धौलपुर में 29 एमएम, जुरेहरा में 23 एमएम, बरनाला में 25 एमएम, अटरू में 64 एमएम, शाहाबाद में 35 एमएम, और बैजूपाड़ा में 20 एमएम बारिश दर्ज की गई।

26 तारीख से भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है। ऐसा कहा जा रहा है कि गुरुवार को इसका प्रभाव पड़ेगा। राजस्थान में इसका प्रभाव 26 तारीख से देखने को मिलेगा।

इन जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा 26 तारीख के लिए 6 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। इनमें टोंक, सवाई, माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां और झालावाड़ शामिल है। लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है और साथ ही आवश्यक सावधानियों को बरतने की भी सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें...Rajasthan Weather Updates: भारी बारिश की वजह से शहरी इलाकों में आई बाढ़, स्कूलों की हुई छुट्टियां, 14 जिलों में अलर्ट

 

5379487