Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में आज को मानसून एक बार फिर से जोर पकड़ेगा। मौसम विभाग द्वारा 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कल भी राज्य में बारिश रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन दिनों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। हालांकि बारिश के बाद मानसून के कमजोर होने की भी उम्मीद है।
येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
आज और कल के लिए गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां और झालावाड़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 27-28 के लिए ऑरेंज अलर्ट रहेगा। आपको बता दें कि कुछ इलाकों में काफी ज्यादा बारिश होने के अनुमान है।
बिलासपुर बांध के गेट आठवीं बार खुले
टोंक, अजमेर और जयपुर जिलों की जीवन रेखा माना जाने वाला बिलासपुर बांध इस मानसून के दौरान काफी भर चुका है। इसके गेट गुरुवार शाम आठवीं बार खोले गए । बारिश के वजह से पानी की भारी आवक को देखते हुए यह पहली बार है कि जुलाई महीने में बांध के गेट खुले हो।
जिलों में वर्षा के आंकड़े
पिछले 24 घंटे के दौरान जोधपुर के शेरगढ़ में 60 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा धौलपुर के राजाखेड़ा में 25 एमएम, झालावाड़ के बकानी में 30 एमएम, झालरापाटन, मनोहर थाना, रायपुर में 20 एमएम और खानपुर में 22 एमएम बारिश दर्ज की गई। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि दौसा के बसवा में 16 एमएम, कनवास में 15 एमएम, हिंदूमलकोट में 17 एमएम बारिश हुई।
कुछ क्षेत्र में हुई तापमान में वृद्धि
बीकानेर का तापमान 37 डिग्री, चूरू का 37.2, फलोदी का 37, जैसलमेर का 36, पिलानी का 36, बाड़मेर का 36, दौसा का 35.6 ,करौली का 35 और जयपुर का 35 डिग्री रहा।
यह भी पढ़ें...Rajasthan Weather Updates: राज्य में मानसून मचा रहा कहर, चिड़ावा में ढहा पहाड़, भीमसागर बांध के खुले गेट, येलो अलर्ट जारी