Rajasthan PWD department: लगातार खराब संपर्क मार्गों की समस्या से जूझ रहे भरतपुर नगर विधानसभा के ग्रामीणों के चेहरे पर भजनलाल सरकार ने मुस्कान बिखेर दी। राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने गुरुवार को एक साथ 17 सड़कों का लोकार्पण तथा शिलान्यास कर दिया, जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने खुले दिल से ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत कर राजस्थान सरकार तथा अपने जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया। उन्होने प्रफुल्लित भाव से इस अवसर पर अपने जनप्रतिनिधियों के ऊपर उनके स्वागत में फूलों की बरसात कर दी।
जनप्रतिनिधियों की भूरि-भूरि प्रशंसा
सड़कों की खस्ता हालत से परेशान ग्रामीण वासियों ने खुले दिल से स्वीकार करते हुए कहा कि पहली बार क्षेत्र के किसी नेता ने अपनी की हुई घोषणाओं का धरातल उतारकर प्रदान किया है। उनका कहना था कि ग्रामीण वासियों के लिए संपर्क मार्गों की दुर्दशा के कारण रोगियों को हॉस्पिटल जाना हो या बच्चों को स्कूल अथवा आमजन का शहर जाना अत्यंत दुष्कर काम था। स्थानीय जनता वर्षों से परेशान थी।
गृह राज्य मंत्री ने दिया भरोसा
इस अवसर पर भजनलाल सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने ऐलान करते हुए कहा कि लगभग 81 किमी लंबाई की 18 सड़कों का उपहार राजस्थान सरकार की ओर से क्षेत्र को दिया जाएगा। इस योजना पर लगभग 10 हजार लाख रुपए का व्यय होगा। भजनलाल सरकार का प्राथमिक संकल्प है कि राजस्थान का कोई गांव संपर्क मार्ग से वंचित न हो, ताकि राज्य का एक भी नागरिक सरकार की सभी मूलभूत सुविधाओं के लाभ से वंचित न हो। सरकार का मानना है कि संपर्क मार्ग ही वह कुंजी हैं जो यातायात के साथ ही ग्रामीण विकास के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को तेजी दे सकते हैं।
इन सड़कों का दिया उपहार
राजस्थान के लोक निर्माण विभाग के द्वारा सैमली-अलवर बॉर्डर, लोधाहेड़ी-गहनकर, सिरथला-बरखेड़ा, भूतका-आरसी, रानौता-अलवर बॉर्डर, बरखेड़ा-फौजदार, रनौता-भवनपुरा, एचएस-14 से चकचेलुआ, गंगावक सीसी कार्य, एचएस-14 से ताजीपुर, बूचाका लिंक, मोराका संपर्क मार्ग, चिरावल गुर्जर संपर्क मार्ग, गंगावक संपर्क मार्ग तथा पूंछरी संपर्क मार्ग प्रमुख रूप से तोहफे में दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें- Indian Railways: जयपुर जंक्शन पर इस माह कई ट्रेनों को किया गया आंशिक रद्द, जानिए कैसा रहेगा पूरा शेड्यूल