Indian Railways: भारतीय रेल द्वारा जयपुर की यात्रा करने की योजना बना रहे यात्रियों के लिए एक अत्यंत आवश्यक सूचना है कि भारतीय रेलवे ने आगामी 15 सितंबर से 11 अक्टूबर के मध्य तक जयपुर जंक्शन से संचालित अथवा जंक्शन के रास्ते जाने वाली कई ट्रेनों के शेड्यूल को या तो रिशेड्यूल कर दिया है अथवा आंशिक रूप से निरस्त कर दिया है।
रेलवे प्रशासन के अनुसार रेगुलेट की गईं ट्रेनों का प्रभाव ऐसे यात्रियों पर होने की अधिक संभावना है, जो पूर्व में ही यात्री रिजर्वेशन करा चुके हैं। बता दें जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर इस दौरान प्लेटफॉर्म पर कॉनकोर्स कार्य कराना निर्धारित किया गया है।
इन 15 रेलगाड़ियों को किया आंशिक निरस्त
भारतीय रेलवे के अधिकारियों द्वारा दी जानकारी के अनुसार कुल 15 रेलगाड़ियों को आंशिक रूप से निरस्त कर दिया गया है। इनमें प्रमुख रूप से जयपुर-जैसलमेर तथा जैसलमेर-जयपुर रेलगाड़ी अप और डाउन में 16,17,19,20,21,24,25 सितंबर तक आंशिक रूप से निरस्त रहेगी तो 30 सितंबर-11 अक्टूबर तक पूर्ण रूप से निरस्त रहेगी। इसके अलावा आंशिक रूप से अन्य रेलगाड़ियों में प्रयागराज-लालगढ़ अप और डाउन, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल अप और डाउन, सीकर-जयपुर स्पेशल, जयपुर-चूरू, मथुरा-जयपुर, नागपुर-जयपुर, जयपुर-पुणे तथा उदयपुर सिटी-जयपुर रेलगाड़ियों को आंशिक रूप से निरस्त करने का असर यात्रियों पर पड़ेगा।
इन 6 रेलगाड़ियों को किया रेगुलेट
भारतीय रेलवे द्वारा इन 6 रेलगाड़ियों को रेगुलेट किया गया है, जिनमें
• ढेहर के बालाजी स्टेशन पर 16 सितंबर को हिसार-हैदराबाद रेलगाड़ी को 20 मिनट, 30 सितंबर को हिसार-हडपसर रेलगाड़ी को 30 मिनट, 2,3,6,9,10 तथा 11 अक्टूबर को जोधपुर-वाराणसी सिटी रेलगाड़ी को 10 मिनट का समय दिया गया है।
• वहीं जयपुर स्टेशन पर 15 सितंबर को हड़पसर-हिसार रेलगाड़ी 15 मिनट, 16 तथा 23 सितंबर को मुंबई-हिसार रेलगाड़ी 10 मिनट,
• वहीं 29 सितंबर को हड़पसर-हिसार रेलगाड़ी सवाई माधोपुर-जयपुर के बीच 1 घंटे 10 मिनट रेगुलेट रहेगी।
इन 3 रेलगाड़ियों को किया रिशेड्यूल
भारतीय रेलवे ने इन 3 रेलगाड़ियों का समय परिवर्तन कर दिया है। अब-
• 30 सितंबर तथा 7 अक्तूबर को मुंबई सेंट्रल-हिसार एक्सप्रेस मुंबई से तय समय से 1 घंटा विलंब से रवाना होगी।
• 30 सितंबर को हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस हिसार से निर्धारित समय से 1 घंटा विलंब से रवाना होगी।
• 21 सितंबर तथा 5 अक्तूबर को हिसार-हडपसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 30 मिनट के विलंब से खुलेगी।
इसे भी पढ़ें- Milk Production: शीर्ष राज्य बनने से बस एक कदम पीछे राजस्थान, जानें क्या है भजनलाल सरकार की योजना