Rajasthan Free Travel Scheme: राजस्थान में भजनलाल शर्मा के द्वारा राजस्थानियों के लिए कई तरह की निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध करवायी जा रही है। जिसमें भीमराव अम्बेडकर के विचारों का प्रचार करने को लेकर सरकार के द्वारा विशेष पहल की गई। इस पहल में राजस्थान के अनुसूचित जाति वर्ग के मूल निवासी को यात्रा करवाए जाने के उद्देश्य को लेकर निशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाए जाने को लेकर विशेष पहल की गई है।
अनुसूचित जाति वर्ग को निशुल्क यात्रा
भजनलाल ने अनुसूचित जाति के लोगों को निशुल्क यात्रा की योजना बनायी गई है। जिसमें राजस्थान सरकार के द्वारा की इस योजना से अनुसूचित जाति के यात्रियों को भीम राव अंबेडकर के जीवन से जुड़े पांच ऐतिहासिक स्थलों का प्रत्यक्ष अनुभव करवाया जाएगा। बता दें कि ये पंचतीर्थ उन लोगों को सामाजिक सद्भाव के साथ समानता और न्याय के सिद्धांतों पर चलने का संदेश देते हैं।
यात्रा में रहना-खाना फ्री
राजस्थान की इस योजना में लोगों को पांच स्थानों की यात्रा करवायी जाएगी। इसमें बाबा साहब की जन्म, मृत्यु और चैत्य भूमि के साथ स्मारक स्थानों की यात्रा करवायी जाएगी। बता दें कि इन पांच स्थानों पर जाने के लिए यात्रियों को निशुल्क रेल यात्रा की व्यवस्था की जा रही है। जिसमें रहने और खाने की भी निशुल्क सुविधा भी उपलब्ध करवायी जाएगी।
आवेदन से संबंधित जानकारी
आवेदन ऑनलाइन, ऑफलाइन कर सकते हैं।
कोविड, टीबी जैसे संक्रामक रोग ना हो।
अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित हो।
जनआधार कार्ड होना आवश्यक हैं।
राजस्थान के मूल निवासी
चिकित्सीय प्रमाण पत्र अनिवार्य।
आयकर दाता ना हो।
चयन के लिए समिति का गठन
इस निशुल्क योजना में आवेदन किए गए लोगों की जांच जिला स्तरीय समिति द्वारा की जाएगी। जिसमें आवेदन की अधिक संख्या होती है, तो यात्रियों का चयन कंप्यूटराइज्ड लॉटरी से किया जाएगा। इसके अलावा अन्य कोई पारदर्शी माध्यम से किया जाएगा। इस योजना के लाभार्थी के रुप में चुने गए लोगों की सूची और प्रतीक्षा सूची विभाग की वेबसाइट, सूचना पोर्टल पर जारी की जाएगी।
इसे भी पढ़े:- Govt. Yojana: सरकार देगी बुजुर्ग माता-पिता को विशेष राहत, अब देखभाल के लिए सरकारी कर्मचारी ले सकेंगे छुट्टी