Jhalawar School Collapses: राजस्थान के झालावाड़ में आज सुबह सरकारी स्कूल की छत ढहने से 8 स्कूली बच्चों की मौत हो गई और करीब 30 बच्चे गंभीर रूप से घायल भी है। इस घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि झालावाड़ जो हादसा हुआ है वो बहुत ही ज्यादा दुखद और संवेदनशील है।
उन्होंने कहा कि मासूम बच्चों की मौत से मन व्यथित है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि राज्य सरकार दुःख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। भजनलाल शर्मा ने कहा कि मैं ईश्वर से पीड़ित आत्माओं की शांति और उनके परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।
भजनलाल शर्मा ने प्रशासन को दिए ये निर्देश
बता दें कि भजनलाल शर्मा ने कहा कि मैंने प्रशासन को घायलों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मैं उन अधिकारियों और डॉक्टरों के लगातार संपर्क में हूँ। उन्होंने कहा कि मैने प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को भी घटना की जांच के लिए भेजा है। मैंने पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे और सांसद श्री दुष्यंत सिंह से भी बात की है। वे जल्द से जल्द वहां पहुंच रहे हैं।
राज्य के सभी स्कूलों और सरकारी भवनों की होगी मरम्मत
सीएम भजनलाल ने कहा कि राज्य सरकार नियमित रूप से अधिकारियों को राज्य के सभी स्कूलों, प्रांगणों और सरकारी भवनों की मरम्मत के निर्देश दे रही है। सभी जिला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि राज्य में एक भी स्कूल भवन जर्जर अवस्था में न हो। ऐसा कोई भवन नहीं होना चाहिए जिसमें ऐसी घटना घटित हो सकती हो।
इस घटना में जिन लोगों ने अपने मासूम बच्चों को खोया है, उनकी भरपाई नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस गंभीर घटना की जांच की जाएगी। इसके साथ ही जो भी व्यक्ति ज़िम्मेदार होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी घटना फिर कभी दोबारा न हो।