rajasthanone Logo
Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में भारी वर्षा की वजह से बाढ़ जैसे हालात और जल भराव की स्थिति बन गई है ‌। आइए जानते हैं कहां कितनी हुई बारिश।

Rajasthan Weather Update: बंगाल की खाड़ी से उठ रहा है एक दबाव क्षेत्र राजस्थान में प्रवेश कर चुका है। इस वजह से जिलों में भारी बारिश हो रही है। अजमेर से लेकर धौलपुर तक कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, सड़के जाम और बिजली आपूर्ति बाधित रही। कल सबसे ज्यादा बारिश प्रतापगढ़ और धौलपुर में देखने को मिली।

शहर जलमग्न, तापमान में गिरावट

अजमेर, राजसमंद, पाली, कोटा, प्रतापगढ़, धौलपुर और जोधपुर में पूरे दिन बारिश रही। अजमेर और उसके आसपास के शहरी इलाकों में बाढ़ के कारण गंभीर स्थिति हो गई। निचले इलाके पूर्ण रूप से पानी से भर गए। इस वजह से तापमान में 5 डिग्री की गिरावट आई।

जिलों में वर्षा का रिकॉर्ड

मौसम विज्ञान के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश प्रतापगढ़ में हुई है। यहां 148 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके बाद धौलपुर के सरमथुरा में 140 एमएम, अजमेर के मांगलियावास में 89, बूंदी के नैनवा में 98, पाली के देसूरी में 96 और जोधपुर के बालेसर में 98 एमएम बारिश दर्ज की गई।

चार जिलों में स्कूलों की छुट्टियां

खराब मौसम की वजह से प्रशासन द्वारा आज अजमेर, झालावाड़, बूंदी और राजस जिलों के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। बूंदी में जितने भी सरकारी और निजी स्कूल हैं उनकी कक्षा 1 से लेकर आठ तक के छात्रों की एक दिन की छुट्टी कर दी गई है।

इन जिलों में अलर्ट

आज के लिए जोधपुर, नागौर, पाली,‌ अजमेर, जालौर और सिरोही को ऑरेंज अलर्ट में रखा है। इसके अलावा चूरू, सीकर, बीकानेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, बाड़मेर और जैसलमेर येलो अलर्ट के अंदर रखे गए हैं।

यह भी पढ़ें...Rajasthan Weather Updates: हनुमानगढ़ - कोटा में हुई सबसे ज्यादा बारिश, अगले 24 घंटे मानसून रहेगा तीव्रता पर, अलर्ट जारी

5379487