rajasthanone Logo
Hair Care Tips: आज हम आपके साथ बालों की समस्या का समाधान निकालते हुए बहुत ही असरदार नुसखा लेकर आए हैं। आइए जानते हैं इसके इस्तेमाल करने का तरीका।

Hair Care Tips: आजकल ज्यादातर महिलाएं अपने बालों के चलते काफी परेशान रहती हैं। बाल झड़ना, रूखापन जैसी समस्या बहुत ही कॉमन हो चुकी हैं। इसके लिए महिलाएं कई बार महंगे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं। जो फायदे के बजाय नुकसान करने लगते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर ही बहुत ही कारगर हेयर मास्क बनाने का तरीका लेकर आए हैं। जिसकी मदद से आप अपने बालों को मुलायम और शाइनी बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं हेयर मास्क बनाने का तरीका।

सामग्री 
मेथी दाने -2 बड़े चम्मच
दही - आधी कटोरी 
शहद - एक चम्मच

ऐसे करें इस्तेमाल

इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले मेथी दानों को रात भर के लिए भिगोकर रख दें। फिर आप पानी निकाल कर मेथी के दोनों को पीस लें। अब आप मेथी के दानों का पेस्ट दही में मिक्स करें और गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इसे आप अपने बालों पर लगा लें। अगर आपके बाल ड्राई हैं तो इसमें आप शहद मिक्स करके लगाएं। अगर आपके बालों में डेंड्रफ भी है तो इसमें आप नींबू का रस मिला सकते हैं। इसके बाद तैयार पेस्ट को बालों पर लगाएं।

यह भी पढ़ें- Winter Skin Care : सर्दियों में रूखी त्वचा और डैंड्रफ से हैं परेशान? अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय

बालों पर लगाने से पहले बालों को अच्छी तरीके से धो लें। इसके बाद इसे आप जड़ों से लेकर पूरे बालों में लगाएं और हल्के हल्के हाथों से मसाज करें। इसे आप 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। फिर आप पानी से बालों को धो लें। इसे आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं। इसके इस्तेमाल के 1 महीने बाद ही आपको फर्क दिखना शुरू हो जाएगा।

5379487