Home Remedies for Room Cooling: गर्मी के मौसम में हर व्यक्ति घर को ठंडा-ठंडा कूल-कूल रखना चाहता है। गर्मियों के दिनों में घर के अंदर हल्की धूप भी लोगों के लिए समस्या बन जाती है। खासकर उन घरों के लिए, जहां छोटे बच्चे और बुजुर्ग होते हैं। वहीं दूसरी तरफ बिजली का बिल ज्यादा होने के कारण लोग एसी चलाने से भी कतराते हैं। ऐसे में सभी लोगों के मन में एक सवाल होता है कि बिना एसी के घर को ठंडा कैसे रखा जा सकता है? इसके लिए हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने वाले हैं, जो आपके घर को बिना एसी के भी ठंडा रखने में मददगार साबित हो सकते हैं।
घरों में लगाएं पौधे
लोगों को घर के अंदर पेड़-पौधे लगाने चाहिए। छोटे-छोटे पौधे सिर्फ घर की शोभा ही नहीं बढ़ाते बल्कि घर को ठंडा रखने में भी मदद करते हैं। यह घर में नेचुरल एयर कंडीशनर का काम करते हैं। आप अपने घर में मनी प्लांट, एलोवेरा, स्नेक प्लांट, तुलसी जैसे छोटे पौधे लगा सकते हैं, जो आपके कमरे का तापमान कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं और साथ ही ऑक्सीजन को भी बढ़ाने में मददगार होते हैं। यह हवा को फ्रेश बनाते हैं और उमस को भी काम करने में मदद करते हैं। इन पौधों को कमरे की खिड़की के पास बालकनी में या फिर ड्राइंग रूम में सजा कर रखना चाहिए। यह दिखने में भी सुंदर लगते हैं और आपके घर को भी ठंडा रखने में सहायक होते हैं।
खिड़की पर गीला पर्दा लगाएं
गर्मियों में दोपहर के समय जह कमरे के अंदर सीधी धूप आती है, तो गर्मी और ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में खिड़कियों पर हल्के गीले और सूती कपड़े के पर्दे डालने से गर्मी से राहत मिल सकती है। ऐसा करने से जैसे ही हवा पर्दों से टकराएगी, तो ठंडी होकर कमरे के अंदर प्रवेश करेगी। यह तरीका दोपहर के समय बहुत असरकारक साबित हो सकता है।
पानी का छिड़काव करना अच्छा ऑप्शन
गर्मियों के मौसम में दिन भर में कम से कम दो बार जमीन पर पानी का छिड़काव करना चाहिए। ऐसा करने से कमरे में ठंडक बनी रहती है। अगर आपके घर में पक्की जमीन है, तो छिड़काव न करके दिन में दो बार ठंडे पानी से पोछा लगाएं।
अगर आपका घर सबसे ऊपर वाले फ्लोर पर है, तो आपको इस गर्मी से बचने के लिए छत पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव करना चाहिए। सुबह और शाम को छत पर पानी डालने से छत की गर्मी कम होगी और घर के अंदर ठंडक महसूस होगी।
ये भी पढ़ें: अपनी जोधपुर यात्रा को बनाना चाहते हैं सफल तो जरूर कीजिएगा ये पांच चीजें, दिल में बस जाएगा यह सफर