rajasthanone Logo
Bhajan Lal Sharma Action: राजस्थान के मुख्यमंत्री के भजनलाल के द्वारा बारिश के समय आम जनता को होने वाली समस्याओं का निरीक्षण खुद जाकर किया गया। जहां पर उन्होंने विकास के कार्यों में वृद्धि किए जाने के लिए निर्देश दिए।

Bhajan lal Sharma Action: राजस्थान में भजनलाल के द्वारा लोगों के साथ शहर का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने बारिश के कारण जो समस्याएं उत्पन्न हुई उनको अपनी मौजूदगी में देखा और निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जयपुर की कई जगहों पर जाकर बारिश की वजह क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।

जलभराव के स्थानों का निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने सांगानेर स्थित कैम्प कार्यालय में लोगों से मुलाकात की और शहर के जलभराव वाले स्थानों के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मुहाना मंडी चौराहे पर पहुंचकर जायजा लिया और अधिकारियों को चौराहे पर सर्कल निर्माण के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने महाराजा सूरजमल सर्किल व केसर नगर चौराहे पर क्षतिग्रस्त सड़कों के शीघ्र मरम्मत कार्यों के निर्देश दिए। 

rajasthan CM Bhajan Lal Sharma
राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा।

विकास के कार्यों में वृद्धि के निर्देश

राजस्थान में निरीक्षण के समय सांगानेर क्षेत्र के विकास कार्यों में वृद्धि के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने चौरडिया पेट्रोल पंप तिराहे पर रुक कर सांगानेर थाने से चौरडिया पेट्रोल पंप और मालपुरा गेट तक बनने वाली एलिवेटेड रोड़ की प्रगति की सूचना प्राप्त की। उनके इस निरीक्षण के दौरान भजनलाल ने आम जनता को से भी फीडबैक लिया। साथ ही उन्होंने चाय की दुकान पर रुक कर चाय भी पी।

Bhajan Lal Sharma
भजनलाल शर्मा।

प्रदेशवासियों के समाधान के लिए अलर्ट मोड

भजनलाल सरकार ने लोगों की समस्या से दूर किए जाने को लेकर लगातार प्रयास कर रही है। जिसमें भजनलाल ने अधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिए हैं। जिसपर उन्होंने देशभर में बारिश से  प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को भोजन, पेयजल और रहने की सुविधा उपलब्ध करवाए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी प्रदेशवासियों से जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की अपील की।

इसे भी पढ़े:- Rajsthan: भजनलाल सरकार की अनुसूचित जाति को लेकर विशेष पहल, अब वो कर पाएंगे अम्बेडकर के जीवन से जुड़े पंचतीर्थों की निशुल्क यात्रा

 

5379487