rajasthanone Logo
Rajasthan Armlet Design: राजस्थान की पारंपरिक ज्वेलरी बाजूबंद की आधुनिक डिजाइन को एक बार जरुर पहने, जो आपके शाही लुक ओर अधिक बढ़ा देगी। 

Rajasthan Armlet Design: राजस्थान की संस्कृति का हिस्सा यहां का पहनावा है, जिसको लेकर राजपूती पहनावा अक्सर चर्चा में रहते हैं। यहां की पोशाकों को जब राजस्थान की महिलाओं के द्वारा पहना जाता है, उन पर से लोगों की नजर नहीं हटती है। उनके श्रृंगार में लगी हर एक छोटी चीज उनके सौंदर्य को और अधिक बढ़ा देती हैं। राजपूत महिलाएं के द्वारों सालों से अपने पारंपरिक गहनों को पहनते हुए आ रही है, लेकिन आज के समय महिलाओं में कुछ नए ट्राई करने को लेकर होड़ लगा रही है। 

राजस्थानी पारंपरिक बाजूबंद 

राजस्थान की पारंपरिक ज्वेलरी में से एक बाजूबंद भी है, जिसको पहले रानियों के द्वारा पहना जाता था। इसको आज भी राजस्थान में राजपूत की महिलाएं पहनती है। इस गहने को हाथ में भुजाओं पर पहना जाता है। वैसे तो बाजूबंद को कई और राज्य की औरतों के द्वारा पहना जाता है, लेकिन बाजूबंद के लिए जाना राजस्थान को ही जाना जाता है।

 फ्यूजन आर्मलेट डिजाइन

Fusion Armlet Design
फ्यूजन आर्मलेट डिजाइन

  राजस्थान में महिलाओं के द्वारा हमेशा हर चीज में कुछ नया ट्राई करने की इच्छा रखती है, तो एक बार इस बाजूबंद को जरूर ट्राई करें। ये  फ्यूजन आर्मलेट बाजूबंद आपके पारंपरिक और शाही लुक बढ़ा देगी। इसको पहनने से लोग आपकी तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे।   

गोल्डन प्लेट आर्मलेट डिजाइन

Gold Plated Armlet Set
गोल्डन प्लेट आर्मलेट

  राजस्थान की बाजूबंद में अगर आप गोल्डन लुक प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप गोल्डन प्लेट आर्मलेट डिजाइन को पहन सकते हैं। इसका गोल्डन रंग आपकी खूबसूरती को और अधिक बढ़ा देगी।    

पद्मावती आर्मलेट डिजाइन

Padmavati Armlet
पद्मावती आर्मलेट

  अपने रॉयल लुक को बढ़ाने के लिए आप राजपूती पोशाक के साथ पद्मावती आर्मलेट डिजाइन को पहन सकते हैं। इस बाजूबंद को अगर आप पहनते हैं, जो आपको पद्मावती जैसा शाही लुक मिलेगा। साथ ही बता दें कि ये बाजूबंद राजस्थान का सबसे पारंपरिक गहनों में से एक है।   

इसे भी पढ़े:- Rakhi Design 2025: हर साल की पुरानी राखी को कहें अलविदा, इस बार ट्राई करें ट्रेंडी राखियों का कलेक्शन

5379487