rajasthanone Logo
Rakhi Design 2025: इस बार रक्षाबंधन पर पुरानी राखियों की डिजाइन के बदले ट्रेंडी राखियों के कलेक्शन को ट्राई करें, जो इस त्योहार को यादगार बना देंगी।

Rakshabandhan Rakhi Design 2025: रक्षाबंधन न केवल राखी का त्योहार होता है, बल्कि ये रक्षा और प्रेम का भी त्योहार होता है। जिसमें सभी बहनें अपने भाईयों के प्रति प्रेम को व्यक्त करती है। इस त्योहार में बहनों द्वारा भाईयों को राखी बांधी जाती है, जिसके बाद सभी भाईयों के द्वारा अपनी बहनों की रक्षा किए जाने का वादा किया जाता है।

रक्षाबंधन के लिए बाजारों में भीड़ देखने को मिलती है। जिसमें सभी बहने अपने भाईयों के द्वारा राखी को खरीदती  है, तो आज इस खबर के माध्यम से 2025 की ट्रेंडी राखियों के बारे में जानेंगे। 

रक्षाबंधन पर ट्राई करें ये  ट्रेंडी राखियां

नाम की राखी

Name Design Rakhi
नाम डिजाइन राखी।

इस रक्षाबंधन अपने भाईयों के लिए नाम वाली राखी अवश्य ट्राई करें। इसमें आप अपने भाई के नाम से भी स्पेशल राखी कस्टमाइज़्ड करवा सकती है। जो कि दिखने में बहुत प्यारी और सुंदर लगेगी।

फोटो की राखी

Photo design Rakhi
फोटो डिजाइनर राखी 

यदि आपका भी पुरानी राखियों की डिजाइन से मन भर गया है। अपने भाई के लिए कुछ अलग राखी डिजाइन कर रही है, तो एक बार फोटो वाली राखी ट्राई करें। इस फोटो राखी को गिफ्ट की तरह कस्टमाइज्ड करवा सकते हैं। जो आपके भाई और आपकी राखी के त्योहार को यादगार बना देगी। 

नजर की राखी

Najar Design Rakhi
नजर डिजाइन राखी।

इस बार आप अपने भाई-बहन के रिश्ते को नजर से बचाने के लिए इस राखी को खरीदे। ये राखी आपके भाई को नजर से बचाएगी, तो इस बार सभी बहने अपने भाइयों को  नजर वाली राखी अवश्य पहनाएं। जो देखने में भी स्टाइलिश लगेगी।

मौली की राखी

Mauli Design Rakhi
मौली डिजाइन राखी।

मौली को हिंदू त्योहारों में बहुत शुभ माना जाता है, जिसकी वजह से लोग मानते है कि रक्षाबंधन पर बहनों को सबसे पहले मौली का रक्षा सूत्र बांधना चाहिए। इसलिए आप इस दिन मौली वाली राखी को बांध सकते हो, जो रक्षा सूत्र और ट्रेंडी राखी भी काम करेंगी। इस राखी को आप अपने हाथों से भी बना सकते हैं।

इसे भी पढ़े:- Haryali Teej Rajasthani Mehandi Designs: तीज के त्योहार पर लगाएं ये ट्रेंडी राजस्थानी डिजाइन

 

5379487