Rajasthan Housing Board: राजस्थान में अब अपना घर बनाना महंगा हो गया है। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने राजधानी जयपुर सहित 5 जिलों में संपत्तियों के सर्किल रेटों में बढ़ोतरी कर दी है। आवासन मंडल ने जिलों की कई कॉलोनियों की दरों में 8 - 44 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है। वहीं सबसे अधिक कीमतों में बढ़ोतरी राजधानी जयपुर में की गई है, जहां की कई कॉलोनियों में भूखंडों की कीमत में 41 हजार प्रति वर्ग मीटर के ऊपर तक पहुंच गई हैं। हालांकि संस्थानिक तथा कमर्शियल की कीमतों को यथावत रखा गया है।
जानें कहां पड़ा कितना असर
राजस्थान आवासन मंडल के अनुसार राजधानी जयपुर सहित जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अलवर तथा बीकानेर जिलों के आवासीय भूखंडों की सर्किल रेट में बढ़ोतरी की गई है। पिछले वर्ष भी हनुमानगढ़ तथा झुंझुनू जिलों में सर्किल रेटों में बढ़ोतरी की जा चुकी हैं। इससे आम मध्यमवर्गीय के लोगों की जेब पर नई संपत्तियों को लेने हेतु एक बढ़ा बोझ पड़ गया है। नई सर्किल रेटों के अनुसार
राजधानी जयपुर की प्रमुख योजनाओं में-
राजधानी क्षेत्र के प्रताप नगर की जमीन का भाव लगभग 24 हजार (रु/वर्गमी), वाटिका योजना का सर्किल भाव लगभग 7 हजार रुपए, महला योजना में जमीन का भाव लगभग 3. 5 हजार रुपए, मानसरोवर योजना की सर्किल भाव लगभग 41 हजार रुपए, मालवीय नगर योजना में जमीन का भाव लगभग 19 हजार , जवाहर नगर में भाव लगभग 17 हजार, इंदिरा गांधी नगर मेंं जमीन का भाव लगभग 24 हजार तथा लाल कोठी का सर्किल भाव लगभग 17 हजार रुपए से थोडा सा कम कर दिया गया है। जो पूर्व में उपरोक्त योजनाओं में क्रमशः 19,465, 4,890, 2,620, 33,315, 18,890, 15,545, 19,395, 15,545 (रु/वर्गमी) था।
अजमेर की प्रमुख योजनाओं में-
बता दें जयपुर के अलावा अन्य जिलों अजमेर, जोधपुर, कोटा, अलवर तथा उदयपुर की आवासीय योजनाओं की कीमतों में 8-9 प्रतिशत बढ़ाया गया है। अजमेर की किशनगढ़ में विकसित की जा रही आवासीय योजना की दरों को 11,025 से बढ़ाकर 11,965 किया गया है, जोधपुर विवेक विहार योजना की दर 26,255 से 28,490 तथा बड़ली योजना की दरों को 4,900 से बढ़ाकर 5,320, अलवर की बी-10 योजना की दरों को 6,800 से बढ़ाकर 7,380, उदयपुर की गोवर्धन विलास योजना की दर 21,370 से बढ़ाकर 23,190 तथा भिवाड़ी की अरावली विहार में जमीन के भाव को बढ़ाकर लगभग 10 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan High Court: 43वें मुख्य न्यायाधीश बने के. आर श्रीराम, जानें कब तक रहेगा कार्यकाल