rajasthanone Logo
Gold And Silver Price: आज जयपुर सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं की मांग में बढ़ोतरी हुई है। शुद्ध सोने के भाव में ₹600 की उछाल हुई है।

Today Gold And Silver Price: जयपुर सर्राफा बाजार में एक बार फिर सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। जहां सोना लगातार महंगा होता जा रहा है, वहीं चांदी की चमक भी बढ़ने लगी है। निवेशकों और ग्राहकों की नजर अब रोज बदलते रेट्स पर टिकी है। इस वक्त निवेश के लिए सबसे अच्छा वक्त साबित होगा। लगातार सोने और चांदी के भाव में बढ़ोतरी आकी जा रही है। आइए जानते हैं आज जयपुर बाजार में सोना और चांदी किस भाव पर बिक रहे हैं...

सोने से आगे निकलेगी चांदी

आने वाले समय में चांदी के मांग में बढ़ोतरी आकी जाएगी। चांदी की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आगामी दिनों में चांदी की कीमत 1.25 लाख प्रति किलो से ज्यादा हो सकती है। फिलहाल इन कीमती धातुओं की मांग में गिरावट आई है। 

जयपुर में सोने की मांग में उछाल

आज जयपुर सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं की मांग में बढ़ोतरी हुई है। शुद्ध सोने के भाव में ₹600 की उछाल हुई है। शुद्ध सोने के भाव 102,000 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है। वहीं मंगलवार के दिन शुद्ध सोने के भाव में ₹500 की बढ़ोतरी हुई थी। जेवराती सोने के भाव में भी ₹600 की तेजी आई है। अब इसका भाव , ₹95,000 हो गया है।

चांदी बनी निवेशकों की पहली पसंद

चांदी के भाव में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी आकी जा रही है। चांदी के भाव में आज 1200 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। कल चांदी की कीमत में ₹200 की तेजी देखी गई। चांदी की कीमत ₹1.17 लाख प्रति किलो तक पहुंच चुकी है। इस समय चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। इसी वजह से लोग इसे लाभकारी निवेश विकल्प मानने लगे हैं। पहले लोग सिर्फ सोने में पैसा लगाते थे, लेकिन अब चांदी को भी एक अच्छा विकल्प माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें...Jaipur Gold And Silver Price: जयपुर में सोने-चांदी के दाम फ्रीज ! खरीदारी के लिए परफेक्ट टाइम

5379487