rajasthanone Logo
Rajasthan High Court: राजस्थान हाई कोर्ट को 43वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नए न्यायाधीश मिल गए हैं। उन्हें राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने राजभवन में शपथ दिलाई।

Rajasthan High Court: राजस्थान हाई कोर्ट को 43वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नए न्यायाधीश मिल गए हैं। उन्हें राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में शपथ दिलाई। बता दें जस्टिस के आर श्रीराम को उच्चतम न्यायालय की कॉलेजियम ने मद्रास उच्च न्यायालय से स्थानांतरित कर राजस्थान भेजा तो राजस्थान उच्च न्यायालय के वर्तमान जस्टिस एमएम श्रीवास्तव को मद्रास उच्च न्यायालय भेज दिया है। इस प्रकार राजस्थान में 7 और न्यायाधीशों की नियुक्ति होने का रास्ता प्रशस्त हो गया है, जिसके बाद राज्य में अब तक न्यायाधीशों की संख्या का आंकड़ा सर्वाधिक 40 पहुंच जाएगा।

स्वीकृत जजों की संख्या से अब भी कम

बता दें बढ़ते न्यायिक मामलों के दवाब को देखते हुए राजस्थान हाईकोर्ट में स्वीकृत जजों की संख्या 50 हो गई है। जबकि जस्टिस के आर श्रीराम की नियुक्ति के बाद भी अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही 7 और जजों की नियुक्ति की जा सकती है। जिसमें 1 न्यायिक कोटे से तथा 6 अधिवक्ता कोटे से चयनित होंगे। इस प्रकार राजस्थान हाईकोर्ट में जजों की संख्या का कुल आंकड़ा बढ़कर 40 हो जाएगा। जो कि ऐतिहासिक रूप से अब तक की सर्वाधिक संख्या होगी। लेकिन स्वीकृत संख्या को देखते हुए अब भी यह आंकड़ा बेहद कम है। बता दें अभी वर्तमान में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे न्यायाधीशों की संख्या 30 से भी कम बताई जा रही है।


जानें कब तक रहेगा उनका कार्यकाल

प्राप्त जानकारी के अनुसार नए मुख्य न्यायाधीश के आर श्रीराम का वर्तमान कार्यकाल 69 दिनों तक का ही सीमित रहेगा। जस्टिस श्रीराम बतौर मुख्य न्यायाधीश राजस्थान हाईकोर्ट 27 सितंबर 2025 को रिटायर हो जाएंगे। बता दें जस्टिस श्रीराम मूलतः महाराष्ट्र से आते हैं और अतिरिक्त न्यायाधीश के तौर पर पहली बार 2013 में बॉम्बे हाईकोर्ट में नियुक्त हुए थे। सोमवार को राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा के साथ ही विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा तथा दीया कुमारी सहित कई अन्य मंत्री उपस्थित रहे।    

इसे भी पढें- Rajasthan Nikay Chunav 2025: चुनावों को लेकर यूडीएच मंत्री खर्रा ने किया सस्पेंस खत्म, राजस्थान सरकार की मंशा का किया खुलासा

5379487