rajasthanone Logo
Rajasthan Nikay Chunav 2025: राजस्थान सरकार में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सीकर दौरे पर कहा कि भजनलाल सरकार इस साल दिसंबर 2025 में नगर निकाय चुनावों को संपन्न कराएगी।

Rajasthan Nikay Chunav 2025: राजस्थान के नगर निकाय चुनाव को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लग गया है। राजस्थान सरकार में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सीकर दौरे के दौरान रविवार को मीडिया से बात करते हुए खुलासा किया कि भजनलाल सरकार एक राज्य एक चुनाव की दिशा में संकल्पित है और इस साल दिसंबर 2025 में नगर निकाय चुनावों को संपन्न कराएगी। बता दें इन लंबित चुनावों में देरी के पीछे का प्रमुख कारण निकायों के पुनर्गठन प्रक्रिया का अब तक जारी रहना है। वहीं अभी मतदाता सूची का अपडेट होना भी जारी है।

अगस्त में होगी मतदाता सूची अपडेट

नगरीय विकास मंत्री ने चुनावी प्रक्रिया के संबंध में सफाई देते हुए कहा कि वर्तमान में सभी निकायों में वार्ड परिसीमन, पुनर्गठन प्रक्रिया का काम निरंतर जारी है, जिसे जुलाई अंत तक पूरा कर लेने की आशा है। जबकि नगर पालिकाओं की सीमा विस्तार का काम पूरा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि एक राज्य एक चुनाव के अंतर्गत पूरी तरह जनहित में कानूनी तौर पर की जा रही है। अगले माह अगस्त में मतदाता सूची को संशोधन किया जाएगा, जिसे सितंबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा। अतः राजस्थान सरकार की हर हाल में दिसंबर 2025 में नगर निकाय चुनाव कराने की तैयारी है।

स्वच्छता के लिए जनता को सराहा

यूडीएच मंत्री खर्रा ने कहा कि पीएम मोदी के स्वच्छता को लेकर किया गया स्वच्छ भारत अभियान के आह्वान ने देश के साथ ही तथा राजस्थान की जनता को भी सफाई के प्रति जागरूक किया है। वहीं नगर निगम ग्रेटर के अधिकारियों तथा डूंगरपुर के सफाईकर्मियों तथा पार्षदों का भी धन्यवाद प्रकट करना चाहता हूं कि उनकी दिन-रात की अथक मेहनत का ही परिणाम है कि राष्ट्रीय स्तर पर लगातार चौथे स्थान बनाए रखने में सफल रहा है। इस अवसर पर पार्टी तथा संगठन के पदाधिकारियों ने भी स्वच्छता पुरस्कार दिलाने को लेकर मंत्री जी का सम्मान समारोह आयोजित किया।

इसे भी पढ़ें-  Satellite Township: भजनलाल सरकार ने बनाया इन कस्बों के विकास का मेगा प्लान, बनेंगे राजस्थान का ग्रोथ इंजन

5379487