rajasthanone Logo
Bharatpur News: भरतपुर के रियासतकालीन झंडे को लेकर लोगों में आक्रोश भरा हुआ है। आपको बता दें कि लोगों ने 21 सितंबर को मोती महल से झंडे हटाने को लेकर महल के बाहर धरने की चेतावनी दी है।

Bharatpur News: भरतपुर शहर के सर्व समाज के लोगों ने एसपी और कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा गया है। भुसावर क्षेत्र की 36 कौम की ओर से बुधवार को छात्र नेता कौशल फौजदार के निर्देशन में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है और 21 सितम्बर को मोती महल पर रियासत कालीन झंडे को फहराए जाते समय कानून शांति सुरक्षा व्यवस्था सही रहें इसके लिए भी एक ज्ञापन दिया गया है।

मोती महल से हटाया गया ऐतिहासिक झंडे

छात्र नेता कौशल फौजदार ने बताया कि गत दिनों राज परिवार सदस्य विश्वेन्द्र सिंह की एक पोस्ट के माध्यम से ज्ञात हुआ कि मोती महल पर फहराने वाले भरतपुर स्टेट के ऐतिहासिक झंडे को अनिरुद्ध सिंह की ओर से हटा दिया गया है। उसके स्थान पर जयपुर राजपूताना स्टेट का झंडा फहरा दिया गया है। उन्होंने बताया कि रियासत कालीन झंडे को मोती महल से कुंवर अनिरुद्ध सिंह की ओर से उतार दिए जाने से सर्व समाज में भारी रोष है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Government: किसानों को मिलेगा सीधा लाभ, मंडियों में होगा सुविधाओं का विस्तार, सरकार ने 70 करोड़ से अधिक किए स्वीकृत

इस झंडे की खातिर महाराजा सूरजमल एवं महाराजा जवाहर सिंह, राजा मानसिंह ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था। 21 सिंतबर को मोती महल पर हजारों की तादाद में लोग इकट्ठे होंगे। भरतपुर रियासत का पताका फिर फहरेगा।

मोती महल से रियासत का झंडा हटाने के विरोध में भटावली गाँव में प्रदर्शन

अनिरुद्ध द्वारा मोती महल से भरतपुर रियासत का झंडा हटाने के विरोध में भटावली गाँव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि अनिरुद्ध को नहीं पता कि यह वही झंडा है। इसे न तो मुगल और न ही अंग्रेज कभी झुका पाए। इस भरतपुर रियासत के झंडे को सम्मान के साथ फिर से फहराया जाना चाहिए। अगर इसे नहीं फहराया गया तो जगह-जगह सड़कें जाम करके विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Jasmin Bhasin: जयपुर की एक्ट्रेस ने लिया 6 बेडरूम वाला आलीशान घर, जानें उनकी लिव इन लाइफ

जाटों की शान है ये एतिहासिक झंडे

यह झंडा जाटों की शान है। लोगों ने कहा कि अनिरुद्ध को पैकेट देने वाले जाट विरोधियों का एक ही मकसद है। भरतपुर से जाट राजघराने को खत्म करना और हम ऐसा नहीं होने देंगे। ग्राम पंचायत और आसपास के सभी गाँवों के लोग मौजूद थे। इस मौके पर पूर्व सरपंच अजय चौधरी, गुलाब सिंह भटावली, नीरज चौधरी, माधो सिंह, उत्तम पहलवान, विजय चौधरी, हरेंद्र सिंह चौधरी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- Water Bill On Mobile: ग्राहकों के लिए राहत की खबर, अब मोबाइल पर आएगा पानी का बिल, नहीं लगाने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर

5379487