rajasthanone Logo
Jasmin Bhasin: राजस्थान की जैस्मिन भसीन अपनी लिव इन लाइफ और खूबसूरत घर के लिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं। आइए जानते हैं उनसे जुड़ी हुई सभी बातें।

Jasmin Bhasin: इंडियन टेलीविजन की एक खूबसूरत जोड़ी जैस्मिन भसीन और अली गोनी मुंबई स्थित अपने आलीशान 6 बीएचके अपार्टमेंट में शिफ्ट हो चुके हैं। आपको बता दें कि जैस्मिन मूल रूप से राजस्थान से बिलॉन्ग करती हैं। उन्होंने अपने मुंबई के घर को कुछ इस तरह से डिजाइन किया है कि वह लग्जरी और खूबसूरती का एक अनोखा मिश्रण है। इस घर में आपको एक विशाल लिविंग स्पेस देखने को मिलता है जिसमें वॉकिंग वार्डरोब के साथ एक समर्पित कैफे एरिया और साथ में एक बालकनी भी है।

Jasmin Bhasin Home
Jasmin Bhasin Home

इंटीरियर डिजाइन में जैस्मिन भसीन का पर्सनल टच 

इस घर का इंटीरियर जैस्मिन ने काफी रचनात्मक तरीके से डिजाइन करवाया है। इस घर की ऑल व्हाइट थीम और बिल्ड इन मूड लाइटिंग घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं। पेस्टल वॉलपेपर से लेकर खूबसूरत लकड़ी के फर्नीचर और सैल्मन पिंक एक्सेंट तक, इस घर में एक आधुनिक और आरामदायक माहौल देखने को मिलताहै। इतना ही नहीं बल्कि यहां जैस्मिन के डिजाइनर बैग कलेक्शन के लिए एक बहुत बड़ी अलमारी है। साथ ही यहां की ऊंची छतें और फ्रेंच खिड़कियां इसके खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देती हैं। 

Jasmin Bhasin
Jasmin Bhasin

एक आलीशान घर 

जैस्मिन भसीन और अली गोनी के घर में आधुनिक झूमर, कॉफी टेबल, सुंदर पेंटिंग्स, छोटे-छोटे इंडोर पौधे और साथ में एक आरामदायक कॉफी कॉर्नर भी है। 

Jasmin Bhasin
Jasmin Bhasin

सेलिब्रिटीज का आना 

हाल ही में फिल्म निर्माता फराह खान जैस्मिन भसीन और अली गोनी के खूबसूरत घर में आई थी। इसका विशाल डिजाइन और पेस्टल रंग चर्चा का काफी ज्यादा विषय बना हुआ है क्योंकि आजकल यह सेलिब्रिटीज के घर की सजावट के लिए एक नया चलन बनता जा रहा है। 

अली गोनी और जैस्मिन भसीन का फिल्मी सफर 

जैस्मिन भसीन ने दिल से दिल तक और नागिन 4 जैसे टीवी शोज के साथ पंजाबी फिल्मों के लिए बहुत काम किया है। हाल ही में वें करण जौहर के रियलिटी शो द ट्रेटर्स में भी नजर आई थी। इसके अलावा अली गोनी ये है मोहब्बतें से मशहूर हुए हैं और बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी और नच बलिए जैसे लोकप्रिय रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने हाल ही में लाफ्टर शेफ में लोगों का दिल जीता।

यह भी पढ़ें...Jasmine Bhasin: बिग बॉस से पंजाबी सिनेमा तक, जयपुर की बेटी दिखा रही अपनी कला का कमाल, जानें जैस्मिन भसीन का फिल्मी सफर

5379487