rajasthanone Logo
Rajasthan Entertainment: मकर संक्रांति के पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम जयपुर पहुंची है। जहां पतंगबाजी के बीच शूटिंग की जा रही है।

Rajasthan Entertainment: देश के सबसे लोकप्रिय टेलीविजन शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शूटिंग इन दिनों जयपुर में चल रही है। मकर संक्रांति के मौके पर विशेष एपिसोड की शूटिंग के लिए शो की पूरी टीम पिंक सिटी पहुंची है। इस दौरान जयपुर की रंगीन संस्कृति और पतंगबाजी की परंपरा को कैमरे में कैद किया जा रहा है। वहीं मकर संक्रांति को सेलिब्रेट करते हुए एपिसोड की शूटिंग के लिए शो की पूरी टीम जयपुर की रंगीन संस्कृति और पतंगबाजी की परंपरा को कमरे में कैद कर रही है।

फेंस काफी उत्साहित नजर आए

शो की टीम ने जयपुर के परकोटा क्षेत्र के हांडीपुरा इलाके में पतंग की खरीदारी की।  जहां से कुछ सीन भी शूट किए गए हैं। वहीं एक सीन की शूटिंग पूरी करके जब श्याम पाठक दुकान से बाहर निकले तो भीड़ वे घिर गए। सिचुएशन को संभालते हुए शो की सिक्योरिटी टीम और बाउंसर ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। ऐसे में फेंस काफी उत्साहित नजर आए। ऐसे में फैंस फोटो और वीडियो बनाने में लगे हुए थे। बताया जा रहा है कि शो के मेकर्स जयपुर की गलियों, छतों और बाजारों के साथ-साथ यहां के लोग संस्कृति को भी कहानी में दिखाने की तैयारी कर रही है।

जयपुरवासियों के उत्साह और सहयोग की सराहना की

यह शो जल्दी प्रसारित होने वाला है। शूटिंग को देखने के लिए जुटी भीड़ और जयपुर की पतंगबाजी की रौनक ने इस खास एपिसोड को और भी रंगीन बना दिया। शो की टीम ने जयपुरवासियों के उत्साह और सहयोग की सराहना की है।

5379487