Winter Skin Care: सर्दियों के मौसम में स्किन की खास क्या लगने की जरूरत होती है, क्योंकि ठंडी हवा और कम तापमान की वजह से स्किन में नमी खत्म हो जाती है। ऐसे में आपकी स्किन बेजान और रुखी दिखने लगती है। इस समस्या का हल निकालते हुए फेमस ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने कुछ टिप्स बताए हैं, जो सर्दियों में आपकी स्किन को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं। आज हम आपको शहनाज हुसैन द्वारा बताए हुए कुछ टिप्स बताएंगे जो आपकी स्किन को खराब होने से बचाने में मदद करेंगे। तो चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
इन टिप्स को अपनाएं
- सबसे पहले आप सर्दियों के मौसम में अपनी स्किन की नमी को बरकरार रखें। इसके लिए जरूरी है कि आप समय-समय पर मॉइश्चराइजर लगाते रहें। इसके लिए आप दूध की मलाई या शहद में एलोवेरा जेल मिक्स करके लगा सकते हैं। यह आपकी स्किन को लॉक करके रखता है। वहीं आप बादाम के तेल से मसाज भी कर सकते हैं।
- सर्दी के मौसम में विटामिन सी से भरपूर चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि यह शरीर में कॉलेजन बढ़ाने का काम करता है। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट होती है। इसलिए आप घर पर खीरे का रस और ग्लिसरीन मिक्स करके लोशन बनाकर लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Winter Skin Care: सर्दियों में ऐसे रखें चेहरे का ख्याल और त्वचा को बनाएं चमकदार
- वहीं आप आलू को मैश करके उसमें शहद मिलाएं और इस तैयार फेस मास्क को आप चेहरे पर लगाएं। इसे लगाने से आपकी स्किन जवान और शाइनी बनी रहती है।









