rajasthanone Logo
Winter Skin Care: सर्दियों में खास स्किन केयर की जरूरत होती है। जो इस मौसम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको स्किन केयर के कुछ बेहतरीन टिप्स बताएंगे।

Winter Skin Care: सर्दियों का मौसम आते ही स्किन रूखी और बेजान लगने लगती है, क्योंकि सर्दियों के मौसम में ठंडी हवा का बुरा असर त्वचा पर पड़ता है। ऐसे में सर्दियों में खास स्किन केयर की जरूरत होती है। जो इस मौसम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। वहीं सर्दियों का नाइट स्किन केयर रूटीन भी गर्मियों से काफी ज्यादा अलग होता है। अगर आप भी अपनी स्किन चमकदार चाहते हैं तो इन टिप्स को जरूर अपनाएं। आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिसे अपना कर आप अपनी स्किन को शाइनी बना सकते हैं और इस मौसम के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होगा। तो चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में। 

क्लींजर
सबसे पहले बात करते हैं हम क्लींजर की। हमेशा रात को मेकअप हटाकर ही सोएं। दिन भर का मेकअप और डस्ट हटाकर सोना काफी ज्यादा जरूरी होता है। इसके लिए आप कच्चा दूध या फिर गुनगुना पानी से चेहरा धो सकते हैं। इससे आपके पोर्स खुलेंगे और प्रोडक्ट अच्छे तरीके से ऑब्जर्व होंगे।

 टोनर
क्लींजिंग के बाद आप टोनर जरूर लगाएं। इसके लिए आप कॉटन पैड पर लगाकर चेहरे पर लगाएं। ये चेहरे के पीएच को बैलेंस करता है। इसके साथ हाइड्रेशन का लॉक करके स्किन को बेहतर करता है। इसका इस्तेमाल करते हुए ध्यान रखें कि ये एल्कोहल फ्री होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Skin Care: रानी पद्मावती की खूबसूरती का राज, बिना पार्लर जाएं त्वचा को ऐसे बनाएं चमकदार

सीरम 
इसके बाद आप सीरम का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि आपका सीरम विटामिन सी हाईऐल्युरोनिक एसिड वाला होना चाहिए। यह आपकी स्किन के कोलेजन को बढ़ाता है। इससे आप हल्के हाथों से मसाज करें। वहीं आप अगर अपनी स्किन को एक्स्ट्रा केयर देना चाहते हैं, तो हफ्ते में दो बार नाइट मास्क का जरूर इस्तेमाल करें। इसके लिए आप एलोवेरा जेल हनी मास्क यूज करें। साथ ही आप 8 घंटे के नींद लें।  पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। इन टिप्स को अपनाने के एक हफ्ते बाद ही आपको फर्क दिखना शुरू हो जाएगा। 

5379487