rajasthanone Logo
Skin Care: आज हम आपको इस लेख में बताएंगे की रानी पद्मावती अपनी त्वचा को बेहतर करने के लिए कौन से घरेलू नुस्खे अपनाती थी।

Skin Care: रानी पद्मावत के बारे में कौन नहीं जानता है। इनकी खूबसूरती के किस्से दूर-दूर तक जाने जाते हैं। वहीं रानी पद्मावती के जीवन पर आधारित बनी फिल्म में उनकी खूबसूरती का अंदाजा लगाया जा सकता है कि रानी पद्मावत अपने समय में कितनी ही खूबसूरत होंगी। उस जमाने में न तो कोई पार्लर होता तो और न ही कोई महंगी क्रीम। ऐसे में हर कोई जानने की चाहत सकता है कि वह आखिर ऐसा क्या लगाती थी कि जिनसे उनकी त्वचा एकदम चमकती हुई नजर आती थी और वह इतनी खूबसूरत थी। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे की रानी पद्मावती अपनी त्वचा को बेहतर करने के लिए कौन से घरेलू नुस्खे अपनाती थी। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में। 

ऐसे करें इस्तेमाल
इसके लिए आपको चाहिए गुलाब जल,गुलाब की सूखी पत्तियां, चंदन पाउडर, केसर, हल्दी और कच्चा दूध। इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले गुलाब जल की बूंद डालकर चंदन को सिलबट्टे पर घिस लें। चंदन की लकड़ी को घिसकर आप पेस्ट तैयार कर लें। फिर आप इसमें तकरीबन दो धागे केसर के डालें और कुछ पत्तियां गुलाब की अब इसमें आप कच्चा दूध और हल्दी को मिक्स करें। सभी चीजों को अच्छे से मिलने के बाद एक पेस्ट तैयार कर लें।

यह भी पढ़ें- Winter Care: सर्दियों में बालों की ड्राइनेस और स्कैल्प की खुजली की समस्या से ये उपाय दिलाएंगे निजात

अब आप इस तैयार पैक को चेहरे पर लगाएं और इसके सूख जाने के बाद आप अपना चेहरा पानी से धो लें। इसके लगाने के बाद आपको खुद ही फर्क नजर आने लगेगा।

5379487