rajasthanone Logo
Hub And Spoke: राजस्थान में स्वास्थ्य सेवा में सुधार किया जा रहा है। अब राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के अंतर्गत हब एंड स्पोक मॉडल को लागू करेगी। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Hub And Spoke:  राज्य सरकार फ्री जांच योजना के अंतर्गत हब एंड स्पोक मॉडल लागू करने जा रही है। इसके तहत जिला अस्पतालों में निशुल्क निदान परीक्षणों की संख्या 56 से बढ़कर 145 हो जाएगी। इस कदम के बाद उन्नत चिकित्सा परीक्षणों के लिए जयपुर और निजी प्रयोगशाला पर मरीजों की निर्भरता में काफी कमी देखने को मिलेगी।

मदर लैब, हब लैब और स्पोक लैब 

आपको बता दें कि इस मॉडल के तहत प्रयोगशालाओं को तीन स्तरों में वर्गीकृत किया जाएगा। आइए जानते हैं तीनों स्तरों को।

मदर लैब: जिला अस्पताल की प्रयोगशाला प्राथमिक प्रयोगशाला के रूप में काम करेगी। इस लैब में कैंसर, एचआईवी, थायरॉइड विकार, हृदय रोग, सिकल सेल एनीमिया, डिप्थीरिया, गुर्दे और यकृत संबंधित समस्याएं, रक्त शर्करा के स्तर और संपूर्ण मूत्र प्रोफाइल सहित बाकी 145 परीक्षण करने की क्षमता होगी।

हब लैब: यह लैब आंतरिक परीक्षण करेगी और उन्नत परीक्षण नमूने मदर लैब को भेजेंगी। यह सीएचसी राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, तिजारा, बहरोड़, सैटेलाइट अस्पताल काला कुआं और खैरथल जैसे उप जिला अस्पतालों में स्थिति होगी।

स्पोक लैब: यह लैब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्थापित की जाएगी। यहां मरीज अपने नमूने दे पाएंगे जिन्हें बाद में आवश्यकता अनुसार उच्च स्तरीय प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। 

राज्यव्यापी कार्यान्वयन

इस पहल को राजस्थान के  1512 अस्पताल में शुरू किया जाएगा। इसमें 42 मदर लैब, 135 हब लैब और 1335 स्पोक लैब बनाई जाएंगी। अभी तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में केवल 15 प्रकार के ही परीक्षण होते हैं। लेकिन इसके बाद चिन्हित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 66 प्रकार के परीक्षण निशुल्क उपलब्ध किए जाएंगे।

बेहतर सुविधा के लिए ऑनलाइन रिपोर्ट 

इतना ही नहीं बल्कि अब मरीजों को अपनी परीक्षण परिणाम देखने के लिए लंबी कतारों में इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दरअसल सभी रिपोर्ट प्रयोगशाला सूचना प्रबंधन प्रणाली के जरिए ऑनलाइन अपलोड कर दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें- BP Normal Range: नॉर्मल ब्लड प्रेशर कितना होना चाहिए, यहां जानें नापने का सही तरीका

5379487