rajasthanone Logo
Heart Health Tips : अलवर में हरिकॉन-2025 सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में अलग अलग शहरों से प्रसिद्ध चिकित्सक शामिल हुए थे। जहां इस विषय पर चर्चा के दौरान कई महत्वपूर्ण बातें निकलकर आई।

Heart Health Tips : तेजी से बदलती जीवनशैली और बढ़ता तनाव लोगों के दिल की सेहत के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है। कम उम्र में हार्ट अटैक के मामलों में हो रही बढ़ोतरी ने चिंता बढ़ा दी है। ऐसे समय में दिल को स्वस्थ रखने के उपाय जानना बेहद जरूरी हो गया है। इस सिलसिले ने अलवर में हरिकॉन-2025 सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में अलग अलग शहरों से प्रसिद्ध चिकित्सक शामिल हुए थे। जहां इस विषय पर चर्चा के दौरान कई महत्वपूर्ण बातें निकलकर आई...

कैसे करें अपने दिल की रक्षा?

यहां आए डॉक्टरों ने बताया कि दिल का सीधा संबंध जीवनशैली से है। धूम्रपान, ज्यादा नमक, अधिक चीनी, शराब, तनाव व सुस्त जीवन शैली, इन छह कारणों का सबसे ज्यादा प्रभाव हृदय पर पड़ता है और इससे हृदय रोग जन्म लेते हैं। 

क्यों बढ़ रहे कोविड के बाद हार्ट अटैक के मामले?

डॉक्टरों ने माना है कि कोविड ने मानव शरीर पर असर डाला है, लेकिन इसके पीछे का कारण उन्होंने जागरूकता को बताया। उन्होंने बताया कि कोविड से पहले अगर गांव में किसी के छाती में दर्द होता था, तो लोग उसे गैस या बदहजमी समझकर चूर्ण फांक लेते थे और सो जाते थे। अगर उनकी मौत हो जाती थी, तो कहते थे कल तो ठीक था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब लोग डरे हुए भी हैं और जागरूक भी। अब जरा सा दर्द होने पर लोग तुरंत ईसीजी कराते हैं और अस्पताल भागते हैं।

हार्ट स्टेंट या हार्ट बायपास क्या बेहतर?

इन दोनों मामलों को समझाते हुए डॉक्टरों ने बताया कि अगर किसी को अचानक हार्ट अटैक आया है (एक्जीक्यूट कंडीशन), तो जान बचाने के लिए एंजियोप्लास्टी (स्टेंट) ही सबसे बेस्ट ऑप्शन रहेगा। लेकिन, अगर मरीज को क्रॉनिक बीमारी है, यानी कई जगह ब्लॉकेज हैं, तो बाईपास सर्जरी ज्यादा सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें...Health News: दूध और शकरकंद एक साथ खाना सेहत के लिए है फायदेमंद या नुकसानदायक ? जानें यहां

5379487