rajasthanone Logo
Hanuman Beniwal Reaction on Sting Video: राजस्थान में तीन विधायकों के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो ने तहलका मचा दिया है। इस पर सांसद हनुमान बेनीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है।

Hanuman Beniwal Reaction on Sting Video: राजस्थान में बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों के स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो जारी होने के बाद से राजनीति में भूचाल आ गया है। एक तरफ लोगों का गुस्सा इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ देखने को मिल रहा है, दूसरी तरफ सरकार भी सख्त कदम उठाते हुए उनके खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं। इस बीच राजस्थान के विख्यात नेता और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन तीनों विधायकों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए।

भ्रष्टाचारियों को पार्टी से निष्कासित करना चाहिए- हनुमान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो वायरल होने के बाद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस वीडियो में जिन विधायकों के नाम सामने आए हैं, उनके खिलाफ बिना देरी किए FIR दर्ज होने चाहिए। इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों को ऐसे विधायकों को अपनी पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए। इस सख्त कार्रवाई से समाज में संदेश जाएगा कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी जनप्रतिनिधि को माफ नहीं किया जाएगा।

'प्रदेश में भ्रष्टाचार फैल चुकी है'

हनुमान बेनीवाल ने स्टिंग वीडियो में भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय विधायक के नाम सामने आने पर कहा कि इससे यह दर्शाया जाता है कि भ्रष्टाचार किसी एक दल तक सीमित नहीं है। यह एक गहरी संगठित समस्या बन चुकी है, जिसमें कांग्रेस बीजेपी या फिर तमाम नेताओं की मिली भगत होती है। यह प्रदेश के लिए बेहद शर्मनाक है। भाजपा सरकार के राजस्थान में 2 वर्ष पूरे होने के बाद ऐसा वीडियो आना इस बात का संकेत है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार किस हद तक फैल चुका है।

पीएम मोदी के समक्ष रखेंगे मुद्दा- हनुमान बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इससे न सिर्फ लोगों का भरोसा सरकार से उठ रहा है, बल्कि देशभर में राज्य की छवि भी खराब हो रही है। हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए। हनुमान बेनीवाल ने आगे यह भी चेतावनी देते हुए कहा कि हम इस मामले को संसद में उठाएंगे और अगर आवश्यकता पड़ी तो भाजपा के शीर्ष नेताओं से चर्चा भी करेंगे। इतना ही नहीं अगर जरूरत पड़ी है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय लेकर इस मामले को उनके समक्ष रखा जाएगा। 

5379487