Rajasthan Politics: एक मीडिया के द्वारा जारी किए गए स्टिंग वीडियो ने पूरे प्रदेश में तहलका मचा दिया है। इस स्टिंग वीडियो में कांग्रेस की एक विधायक, बीजेपी के एक विधायक और एक निर्दलीय विधायक के खिलाफ भ्रष्टाचार के खुलासा किए गए हैं। ऐसे में कांग्रेस विधायक के खिलाफ प्रदेश में पोस्टर लगने लगे हैं, जिसमें लिखा है कमीशन खोर गद्दी छोड़।
कमीशन खोर गद्दी छोड़ के लगे पोस्टर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले को लेकर कांग्रेस ने नोटिस जारी करते हुए विधायक अनीता जाटव से रिपोर्ट पेश करने और सही तथ्यों से पार्टी को अवगत कराने का आदेश दिया है। हिंडौन सिटी से कांग्रेस विधायक अनीता जाटव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद उनके खिलाफ पोस्टर लगने लगे हैं। कमीशन खोर गद्दी छोड़ के स्लोगन के बाद प्रदेश की राजनीति की गर्माहट और बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें:- CM भजनलाल का कांग्रेस पर तंज: 'कांग्रेस ऐसी बीमारी है...जिसके साथ मिलती है, उसको भी ले डूबती है'
अनीता जाटव को 5 दिन का अल्टीमेटम
इसको लेकर नगर परिषद के विज्ञापन होर्डिंग पर भी बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। कांग्रेस पार्टी ने अनीता जाटव को 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए जवाब देने के लिए कहा है, नहीं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि अनीता जाटव पहली बार कांग्रेस के टिकट पर करौली जिले के हिंडौन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीती हैं। कांग्रेस ने इस क्षेत्र से पांच बार के विधायक भरोसे लाल जाटव का टिकट काटकर अनीता जाटव को टिकट दिया था।
ये भी पढ़ें:- स्टिंग ऑपरेशन पर हनुमान बेनीवाल ने दी प्रतिक्रिया: बोले- भ्रष्ट नेताओं को पार्टी से करें बर्खास्त...कोई पार्टी साफ नहीं








