CM Bhajanlal Taunt Congress: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विपक्ष पर करारा प्रहार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा एक समय था जब कांग्रेस पार्टी का भारत के संसद से लेकर पंचायत तक कब्जा हुआ करता था, लेकिन पार्टी में जैसे नेता हैं, उनकी वजह से कांग्रेस धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर पहुंच गई है। अब कांग्रेस एक मजबूत पार्टी नहीं, बल्कि वह बीमारी बन गई है। वह जिसके साथ भी जाती है, अपने साथ-साथ उसकी भी गड्ढे में ले जाती है।
कांग्रेस धरातल पर आ गई- सीएम भजनलाल
बता दें कि मुख्यमंत्री ने आज यानी रविवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए बोला कि कांग्रेस के कर्मों भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की नीति के कारण पार्टी धरातल पर आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जलमहल की पाल पर आयोजित राज्य स्तरीय स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री को संबोधित किया था। इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस छोटे-छोटे दलों के साथ समझौता करती है और ऐसे में वह अपने साथ-साथ उन छोटे दलों को भी लेकर डूब जाती है।
'स्वच्छता लोगों और सरकार की जिम्मेदारी'
भजनलाल ने कहा कि कांग्रेस अपने कर्मों पर ध्यान नहीं दे रही है, ऐसे में वह वक्त दूर नहीं जब कांग्रेस पार्टी कहीं नहीं दिखेगी। दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि स्वच्छता समाज और सरकार की साझा जिम्मेदारी है। आमजन के सहयोग से हम इसे और बेहतर स्तर पर कर सकते हैं। पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए लोगों से यह अपील की है कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें।
स्वच्छता योद्धाओं को दी पीपीई किट
इसके अलावा मौके पर उपस्थित लोगों को भजनलाल ने स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। स्वच्छता योद्धाओं को पीपीई किट और चयनित लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना के चेक वितरित किया। इसके अलावा रोड स्विंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।






