rajasthanone Logo
Rajasthan Tourism: इस बार सावन माह जुलाई में ही राजस्थान पर्यटकों से गुलजार हो गया है। अकेले 10 हजार से अधिक पर्यटक तो पंजाब, दिल्ली तथा हरियाणा से जयपुर प्रतिदिन आ रहे हैं।

Rajasthan Tourism: राजस्थान इस बार सावन के माह जुलाई में ही पर्यटकों से गुलजार हो गया है। रेगिस्तान की गर्मी के लिए प्रसिद्ध इस राज्य में पर्यटक आमतौर पर अक्टूबर से आना प्रारंभ करते हैं किन्तु इस बार सावन की हरियाली ने पर्यटन सीजन शुरू होने से काफी पहले जुलाई में ही पर्यटकों को राजस्थान की ओर मोड़ दिया। भरपूर मानसून ने ऐतिहासिक स्मारकों के आसपास हरियाली की छटा बिखेर दी है, जिससे देश-विदेश के सैलानी समय पूर्व ही खिंचे चले आ रहे हैं।  

इस बार 9 माह का होगा पर्यटन सीजन

आमतौर पर माना जाता है कि राजस्थान का पर्यटन सीजन अक्टूबर से शुरू होकर 6 महीने पर्यटकों से गुलजार रहता है। लेकिन इस बार जिस तरह सावन के मानसून से चारों तरफ राज्य में हरितिमा को बिखेर दिया है, उससे किलों, झीलों तथा महलों जैसे समस्त ऐतिहासिक स्मारकों की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं।

पर्यटकों की सूची में पिंकसिटी अब भी सबसे अव्वल

बता दें टूर ऑपरेटरों की बुकिंग के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान की राजधानी जयपुर सैलानियों की शीर्ष पसंद बना हुआ है। पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों ने बताया कि राजधानी जयपुर आने वालों में पंजाब, दिल्ली तथा हरियाणा से अकेले 10 हजार से अधिक पर्यटक प्रतिदिन आ रहे हैं। जिनके आकर्षक का प्रमुख केंद्र आमेर का किला, हवा महल तथा सिटी पैलेस हैं। वहीं इनके अलावा पर्यटक जोधपुर, उदयपुर, कुंभलगढ़, चित्तौड़गढ़ के साथ ही पुष्कर जैसे पर्यटन स्थल हमेशा पर्यटकों की शीर्ष सूची में रहते हैं।

पर्यटन अर्थव्यवस्था में आएगा जोरदार उछाल

टूर ऑपरेटरों का मानना है कि इस बार 1 जुलाई से 31 मार्च तक राजस्थान घूमने आने वालों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि होने वाली है। चूंकि इस बार होटल, कैब, रेस्टोरेंट तथा टूर गाइडों से जुड़े लोगों के पास समय पूर्व ही बंपर बुकिंग हो चुकी हैं। इससे टूर ऑपरेटरों का मानना है कि इस बार पर्यटन से होने वाले कारोबार के 6 हजार करोड़ से अधिक पार कर जाने की पूरी संभावना है।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान टूरिज्म की बड़ी पहल:पर्यटकों के लिए खुलेगा अलवर जिले का ये ऐतिहासिक किला, जानिए क्यों है  इतना खास ?

5379487