rajasthanone Logo
Alwar Roadways : अलवर आगार के बस स्टैंड से 33 हजार यात्री सफर करते हैं वहीं, उनकी टिकट बनाने के लिए एक भी विंडो नहीं है। जहां पर सभी टिकट विंडो बंद कर दी गई हैं।

Alwar Roadways : अलवर रोडवेज डिपो में कर्मचारियों की भारी कमी ने यात्रियों की परेशानी को चरम पर पहुँचा दिया है। टिकट बुकिंग विंडो के पूरी तरह बंद होने से रोजाना 10 हजार से अधिक यात्रियों को बिना सीट नंबर और बिना अग्रिम टिकट के बस में चढ़ना पड़ रहा है। पहले दो पारियों में चलने वाली तीनों टिकट विंडो धीरे-धीरे एक पारी तक सीमित हुईं और अब स्टाफ की अनुपलब्धता के चलते पूरी तरह बंद हो चुकी हैं। नतीजा यह है कि बस स्टैंड पर टिकट जारी ना होने से लंबी दूरी के यात्रियों को भी बस में चढ़कर ही कंडक्टर से टिकट लेना पड़ रहा है, जिससे सीट न मिलने की समस्या सबसे ज्यादा बढ़ी है।

33 हजार से ज्यादा यात्री परेशान

जहां अलवर आगार के बस स्टैंड से 33 हजार यात्री सफर करते हैं वहीं, उनकी टिकट बनाने के लिए एक भी विंडो नहीं है। जहां पर सभी टिकट विंडो बंद कर दी गई हैं। जिससे यात्रियों को भारी समस्या होती है। सीट नंबर हीं होने से लंबी दूरी के यात्री सबसे ज्यादा परेशान हैं। अब स्थिति ये है कि बस स्टैंड से बस रवाना होने के बाद बस में ही यात्रियों को कंडक्टर द्वारा टिकट दिया जाता है। स्टैंड पर बस लगते ही यात्री बस में बैठना शुरू कर देते हैं। जिन यात्रियों को बस सीट नहीं मिलती है, उन्हें खड़े होकर यात्रा करनी पड़ती है। जब बुकिंग विंडो से यात्रियों को टिकट जाते थे तो उस पर सीट नंबर होता था। जिससे उन्हें बैठने की जगह मिल जाती थी। 

बुकिंग क्लर्क की कमी के चलते बनी ये स्थिति

जानकारी के मुताबिक अलवर आगार बस स्टैंड पर स्थित तीन टिकट बुकिंग विंडो को दो-दो पारी में संचालित करने के लिए लगभग 10 बुकिंग क्लर्क की आवश्यकता होती है। लेकिन वर्तमान स्थिति की बात करें तो यहां एक भी बुकिंग क्लर्क नहीं है। अब स्थिति ये है कि क्लर्क के स्थान पर टिकट बुकिंग विंडो पर वरिष्ठता के आधार पर कंडक्टर काम कर रहे थे। लेकिन जैसे ही मुख्यालय का आदेश आया, सभी कंडक्टर अब बस में ड्यूटी कर रहे हैं। जिससे टिकट विंडो बंद पड़े हैं।

यह भी पढ़ें...Jaipur Railway: जयपुर रेल मंडल में बड़ा बदलाव, अब एक ही शिफ्ट में खुलेंगे कई रिज़र्वेशन काउंटर

5379487