Bhilwara Crime: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनने के बाद आप भी सिर पकड़ लेंगे। चोरी होना आजकल आम बात है, लेकिन कैसा लगेगा जब आप यह सुनेंगे कि अस्पताल में महिला के मरने के बाद उसके शव से गहने चुरा लिए गए। दरअसल भीलवाड़ा के हनुमान नगर में यह शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें सड़क हादसे के बाद 2 सगे भाइयों ने महिला को मृत देखकर उसके गहने चुरा लिए।
परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भीलवाड़ा के हनुमान नगर थाना क्षेत्र के देवली गांव में यह घटना हुई है। जहां एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद मदद के लिए मौके पर पहुंचे दो सगे भाइयों ने देखा कि महिला गहने पहनी हुई है, उसे देखते ही उसकी नियत बिगड़ गई और महिला के गहने चुरा लिए। 11 दिसंबर को हुई हादसे के बाद परिजनों ने जब देखा कि महिला ने जो गहने पहने हुए थे, वह गायब हैं। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी हनुमान नगर थाना पुलिस को दी।
देवली अस्पताल से चोरी हुए गहने
शिकायत मिलने पर एसपी धर्मेंद्र सिंह ने एक विशेष टीम का गठन किया और 12 दिसंबर को मृतका के परिजन शैतान गुर्जर से संपर्क किया। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि बावड़ी तस्वारिया निवासी विवाहिता गीता देवी हादसे में घायल हो गई थी इसके बाद उसे इलाज के लिए देवली अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों भाइयों को किया गिरफ्तार
इसके बाद गीता देवी के शव को अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवाया गया। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर दो भाइयों ने महिला के गहने निकाल लिए। दोनों भाइयों की पहचान मनीष कुमार पुत्र रामराज जाट और उसके भाई अजीत निवासी मदनपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों से 170000 रुपए के गहने भी बरामद कर लिए गए हैं।







