rajasthanone Logo
Rajasthan Accident: राजस्थान के बूंदी में तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला है। गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक दंपति और उसके 2 साल के बच्चे की मौत हो गई।

Rajasthan Accident: राजस्थान के बूंदी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। राजस्थान में इन दिनों कई सड़क हादसे हो रहे हैं। इस क्रम में सड़क हादसे की एक और तस्वीर देखने को मिली है। राष्ट्रीय राजमार्ग 52 स्थित सादड़ी रोड क्रॉसिंग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दिया। इस हादसे में दंपति और उनके मासूम बच्चे तीनों की मौत हो गई। यह हादसा इतना भयावह था कि तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतकों की हुई पहचान

बताते चलें कि यह तेज रफ्तार ट्रक गैस सिलेंडरों से भरा हुआ था, जो कि कोटा की तरफ जा रहा था। ट्रक चालक ने तीनों को कुचला और आगे निकल गया। तीनों मृतकों की पहचान सावलपुरा निवासी सुंदर सिंह जिसकी उम्र 35 साल है, उनकी 30 वर्ष से पत्नी राजकौर और उसके 2 साल के मासूम बच्चे की मौत हुई है। पुलिस ने तालेड़ा अस्पताल में तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर बॉडी परिजनों को सौंप दी है। ट्रक चालक अभी भी पुलिस की गिरफ्तार है जिसकी लगातार तलाश की जा रही है।

परिवार में बुजुर्ग पिता और 2 बेटी बची

इस हादसे में जान गंवाने वाले दंपति और उनके बच्चे के बाद उनके परिवार में अब सिर्फ उसके बुजुर्ग के पिता और सुंदर सिंह की दो बेटियां बची है। दोनों बेटियों में से एक की उम्र 7 साल है, जबकि दूसरी 5 साल की है। बचपन में ही सिर से मां-बाप का साया उठ गया, इससे पूरे गांव में शोक की लहर है। वहीं हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही, दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खाली कराया और सुचारू रूप से यातायात शुरू कराया।

5379487