Rajasthan Roadways : राज्य में सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने की दिशा में रोडवेज प्रशासन बड़ा कदम उठाने जा रहा है। यात्रियों को बस स्टॉप पर लंबे इंतजार से राहत दिलाने के उद्देश्य से रोडवेज बेड़े में सैकड़ों नई बसें शामिल की जाएंगी। प्रस्तावित योजना के तहत एक्सप्रेस, एसी और स्लीपर श्रेणी की बसें शामिल कर सेवा विस्तार किया जाएगा, जिससे प्रदेश के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बसों की उपलब्धता बेहतर होगी।
रोडवेज प्रशासन के बेड़े में जुड़ेंगी करीब 750 नई बसें
राजस्थान में लोगों को अभी भी रोडवेज की बसों के लिए स्टॉपेज पर लंबा इंतजार करना पड़ता है। इसी इंतजार को कम करने के लिए रोडवेज प्रशासन बेड़े में करीब 750 नई बसें जुड़ने जा रही हैं। जिसमें करीब 445 बसें एक्सप्रेस, 127 नॉन एसी, 100 एसी, 50 स्लीपर नॉन एसी और 25 एसी स्लीपर शामिल हैं।
बसों का टेंडर जारी
जानकारी के मुताबिक ये सभी बसें अनुबंध पर रहेंगी, जिसके लिए रोडवेज की ओर से टेंडर भी जारी कर दिया गया है। अब जल्द ही फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी, इनके आने के बाद बसों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और लोगों को सुविधा मिलेगी।
2500 से 4000 पहुंची बसों की संख्या
कांग्रेस सरकार के समय बसों की खरीद नहीं होती थी जिस कारण अनुबंध और सरकारी बसों की कुल संख्या 2500 पहुंच गई थी। लेकिन अब इन बसों की संख्या 4000 के करीब पहुंच गई है। पिछले दो सालों में 1912 बसें आई हैं, इसमें से 750 बसें अभी आना बाकी है।
धार्मिक स्थानों पर भी बसें हुई शुरू
रोडवेज ने पिछले दो साल में 60 से 80 वर्ष आयु के वरिष्ठ नागरिकों को राज्य सीमा में यात्रा करने पर 30 प्रतिशत छूट को बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया। कई धार्मिक स्थानों पर बसें शुरू की गई, जिसमें गोवर्धनजी, सालासर बालाजीधाम, रामदेवरा, श्रीनाथजी, श्री करणी माता, कैलादेवी माता शामिल है।
यह भी पढ़ें...Jaipur Railway: जयपुर रेल मंडल में बड़ा बदलाव, अब एक ही शिफ्ट में खुलेंगे कई रिज़र्वेशन काउंटर










