General Ticket Cancellation Rules : रेलवे से यात्रा करने वाले आम यात्रियों के लिए जनरल टिकट अब जेब पर भारी पड़ने लगा है। मौजूदा टिकट कैंसिलेशन नियमों के चलते यदि किसी कारणवश यात्रा नहीं हो पाती है, तो यात्रियों को टिकट की पूरी राशि गंवानी पड़ रही है। खासकर कम दूरी के सफर में यह नीति यात्रियों के लिए आर्थिक नुकसान का कारण बनती जा रही है, जिससे रेलवे की टिकट प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में रेल से यात्रा करने से पहले से आप ट्रेन का जनरल टिकट सोच समझकर लें अन्यथा टिकट कैंसिल कराने पर आपको बकाया राशि नहीं मिलेगी।
टिकट कैंसल कराने के नियम
जानकारी के मुताबिक अलवर से होकर 80 ट्रेनें आती-जाती हैं, जिसमें प्रतिदिन औसतन करीब 20 हजार यात्री यात्रा करते है। जहां लोकल ट्रेन का न्यूनतम किराया 10 रुपए और मेल/एक्सप्रेस ट्रेन का न्यूनतम किराया 30 रुपए निर्धारित है। वहीं, रेलवे के नियमानुसार जनरल टिकट को कैंसल कराने का चार्ज भी 30 रुपया है और वो भी बुकिंग विंडो से टिकट जारी होने के बाद तीन घंटे के अंदर ही टिकट कैंसिल करानी होती है। इसका मतलब अगर आपकी टिकट 30 रुपए से कम राशि की है तो जनरल टिकट रेलवे की ओर से कैंसिल नहीं किया जाता है।
अलवर से अलग अलग रूट पर किराया 30 रुपए से कम
अलवर से लोकल ट्रेन का जयपुर रूट पर 18 स्टेशनों का किराया 10 से 30 रुपए के बीच है। वहीं, दिल्ली रूट पर 9 स्टेशनों का किराया 10 से 30 रुपए के बीच है। भिवानी रूट पर 14 स्टेशनों और मथुरा रूट पर तो अलवर से मथुरा तक का किराया 10 से 30 रुपए के बीच है। इस प्रकार से मेल/एक्सप्रेस ट्रेन में जयपुर रूट पर 6 स्टेशनों, दिल्ली रूट पर पर भी 6 स्टेशनों और किराया 25 रुपए है।
इसी तरह पूरे राजस्थान के स्टेशन की स्थिति है जिस कारण से रेलवे की टिकट कैंसिल नीति आम आदमी पर भारी पड़ती दिख रही है। अब देखना होगा कि क्या रेलवे क्या अपने नियमों में बदलाव करता है।
यह भी पढ़ें...Rajasthan Roadways : रोडवेज बेड़े को मिलेगी नई ताकत, 750 बसें जल्द होंगी शामिल










