Government Job Fair : राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए जल्द ही राहत भरी खबर सामने आ सकती है। सरकार इस महीने एक बड़े रोजगार आयोजन की तैयारी में जुटी है, जिसके जरिए हजारों युवाओं को नौकरी का अवसर मिलने की संभावना है। संकेत हैं कि विभिन्न विभागों में 18 हजार से अधिक पदों पर चयन और नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। इससे न केवल लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों की उम्मीदों को बल मिलेगा, बल्कि रोजगार के मोर्चे पर सरकार की सक्रियता भी दिखाई देगी।,
जल्द मिलेगी कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती के चयनितों को नियुक्ति
कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती-2024 को सितंबर में हुए रोजगार मेले में शामिल किया गया था। इस मेले में डेढ़ हजार से अधिक चयनितों को बधाई पत्र बांटे गए थे, लेकिन अब तक चयनितों की नियुक्ति नहीं हो सकी है। चिकित्सा विभाग में होगी जोरदार भर्ती
इस रोजगार मेले में सबसे अधिक पद
चिकित्सा विभाग से थे, ऐसे में माना जा रहा है कि अब चिकित्सा विभाग में 8000 से अधिक पदों पर नियुक्ति हो सकती है। इसी तरह से पटवारी के 3200 पद, जेटीए व लेखा सहायक के 2600 पद, लाइब्रेरियन के 600 पद, पशुधन निरीक्षक के 2590 पदों की पोस्टिंग मिल सकती है।
पहले से पड़े खाली पदों को भी भरने की कवायत
माना जा पहले से चल रही भर्तियों में जो पद खाली हैं उन्हें भी भरा जाएगा। जिसमें फार्मासिस्ट भर्ती के खाली पड़े 18 पद, पशु परिचर भर्ती के 281 पद, शिक्षक भर्ती लेवल वन व टू के 338, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के 167 पद सहित करीब एक हजार अन्य कई भर्तियों के और पद शामिल होने की संभावना हैं।
यह भी पढ़ें...Kota Rail Division : कोटा रेल मंडल में कर्मचारियों को बड़ी राहत, भर्ती से लेकर आवास तक लिए गए अहम फैसले










