Kota Rail Division : रेलवे कर्मचारियों की सुविधाओं को लेकर कोटा रेल मंडल में सकारात्मक पहल देखने को मिली है। प्रशासन ने भर्ती प्रक्रिया को तेज करने के साथ-साथ कर्मचारियों के रहने, इलाज और पदोन्नति से जुड़े मुद्दों पर ठोस निर्णय लिए हैं। सहायक लोको पायलट की नियुक्ति, नए रेल आवासों के निर्माण और अस्पताल सुविधाओं के विस्तार से कर्मचारियों के साथ-साथ रेल यात्रियों को भी बेहतर सेवाओं का लाभ मिलने की उम्मीद है।
दरअसल, कोटा में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की वर्ष की पाँचवीं पीनएम स्थायी वार्ता तंत्र बैठक हुई। जिसमें रेलवे कर्मचारियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
साल 2025 में 1261 कर्मचारियों को मिला प्रमोशन
कोटा रेल मंडल में 156 सहायक - लोको पायलट को एलडीसीई ओपन टू ऑल के तहत भर्ती किया जाएगा और 100 सहायक लोको पायलट आरआरबी से लिए जा रहे हैं। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में हुई इस बैठक की अध्यक्षता कोटा मंडल रेल प्रबंधक अनिल कालरा ने की। बैठक में मंडल सचिव अब्दुल खालिक ने कर्मचारियों की समस्याएं रखी। इस पर डीआरएम ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2025 में 1261 कर्मचारियों को प्रमोशन दिया गया है।
आवास, ओपीडी पार्किंग सहित कई मांगों पर निर्णय
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि कोटा में 400 नए रेल आवास बनेंगे और पुराने रेल आवासों में मरम्मत और वायरिंग की जाएगी। इसके साथ ही रेलवे हॉस्पिटल में 40 एसी लगवाएं जाने पर भी निर्णय हुआ। एक नया ओपीडी पार्किंग भी बनाया जाएगा। इसके अलावा पेंशनरों के डिजिटल प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए प्रत्येक बुधवार को कोटा टीकेडी और गंगापुरसिटी में कैंप भी लगाए जाएंगे। बता दें बैठक में मंडल कार्यकारी अध्यक्ष रामचरण मीणा, मंडल कोषाध्यक्ष डीके शर्मा, रविन्द्र शर्मा, विजयलक्ष्मी गुप्ता, मडूलाल मीणा सहित कई अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।
यह भी पढ़ें...Patwari Recruitment 2025: चयनित अभ्यर्थियों की दस्तावेज जांच कल से, 15 दिसंबर तक चलेगी प्रक्रिया










