rajasthanone Logo
Khatu Shyam : खाटूश्यामजी धाम में 87 करोड़ की लागत से भव्य कॉरिडोर परियोजना शुरू होने जा रही है। स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत इसको शुरू किया जा रहा है।

Khatu Shyam Ji Swadesh Darshan 2.0 : खाटू श्याम जी की आस्था केवल भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि विदेशों में भी उनके अनगिनत श्रद्धालु रहते हैं। देशभर के अलग-अलग राज्यों से हर साल भक्त अपनी मनोकामनाओं के साथ बाबा के दरबार में दर्शन करने पहुंचते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के अंतर्गत खाटू में एक विशाल और आकर्षक कॉरिडोर बनाने का फैसला किया है। खाटू धाम में विकसित की जा रही इस कॉरिडोर परियोजना पर लगभग 87.87 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम पर्यटन विभाग व राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड के कोलैबोरेशन से पूरा किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत बाबा के धाम में भक्तों की सहूलियत के लिए अनेक निर्माण कार्यों का संचालन होगा।

आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

योजना के अंतर्गत प्रस्तावित निर्माण कार्यों में डिजिटल म्यूजियम, पार्किंग एरिया, कैफेटेरिया, पीने के पानी के स्टेशन, शेड्स, फूड कोर्ट, वेटिंग हॉल, टॉयलेट ब्लॉक तथा मुख्य प्रवेश द्वार को शामिल किया गया है। इस निर्माण के बाद भक्त आधुनिक तकनीक के जरिए खाटूश्यामजी से जुड़ी कथाओं को आसानी से देख सकेंगे। इसके साथ ही ओपन एयर थियेटर व लाइट एंड साउंड शो की भी तैयारी चल रही है।

वेटिंग हॉल में समुचित व्यवस्था

प्रस्तावित कॉरिडोर बाहर से आए श्रद्धालुओं की यात्रा को हर तरह से सुलभ व सुविधाओं से लैस बनाएगा। यहां बनने वाले वेटिंग हॉल में बैठने की उचित व्यवस्था होगी जिससे भक्त गर्मी, सर्दी व बरसात से सुरक्षित रहेंगे। कॉरिडोर के अंदर ही पैदल चलने वालों के लिए मार्ग होने से दर्शनार्थियों को शेड और बाउंड्री वाल के जरिए सुलभता से दर्शन हो सकेंगे। भक्तों को भोजन करने के लिए बाहर न जाना पड़े इसके लिए कैफेटेरिया और फूड कोर्ट बनाए जाएंगे। पीने का पानी व टॉयलेट ब्लॉक के लिए भी 4 केन्द्र बनाने की तैयारी है। मंदिर प्रांगण में सामान्य व डिजिटल साइन बोर्ड लगाए जाएंगे जिनके माध्यम से भक्तों को मंदिर मार्ग व अन्य संबंधित जगहों की जानकारी आसानी से मिलती रहेगी।

15 अगस्त से प्रारंभ होगा परियोजना का क्रियान्वयन

इस परियोजना के लिए RSRDC ने अपनी तरफ से टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है तथा प्रोजेक्ट रिपोर्ट सरकार की मंजूरी के लिए भेज दी गई है। सरकारी मंजूरी मिलते ही 15 अगस्त तक इस योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इस अगले साल जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस परियोजना से खाटूश्यामजी की प्रसिद्धि का और विस्तार तो होगा ही दूर दराज से आए भक्तों को भी असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें...Khatushyamji Temple: खाटूश्याम जी-सालासर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, मिलेगी बसों की सुविधा, जानिए क्या होगा रूट

 

5379487