rajasthanone Logo
Khatushyamji Temple: राजस्थान में खाटू श्याम जी, सालासर, जीण माता और सांगलिया धाम आने वाले यात्रियों के लिए परिवहन विभाग ने दो नए उपनगरीय बस रूट शुरू किए हैं। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Khatushyamji Temple: खाटू श्याम जी, सालासर, जीण माता और सांगलिया धाम जैसे तीर्थ स्थलों पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक खुशखबरी है। आपको बता दें कि राजस्थान के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने इन स्थलों तक सार्वजनिक परिवहन की पहुंच को और भी बेहतर करने के लिए दो नए उपनगरीय बस रूट शुरू किए हैं। विभाग द्वारा जयपुर I और II, सीकर, अजमेर, पाली और चित्तौड़गढ़ सहित प्रमुख जिलों में 34 नए उपनगरीय रूटों को मंजूरी मिली है। 

जयपुर से खाटू श्याम जी 

जो दो नहीं रूट बना रहे हैं उनमें पहले रूट जयपुर को सीधे खाटू श्याम जी से जोड़ेगा। यह रूट हीरापुर स्थित आरएसबीटीडीए बस टर्मिनल से शुरू होगा और मुख्य खाटू श्याम जी बस स्टैंड पर खत्म होगा। इस पूरे रास्ते पर बस 22 प्रमुख पड़ाव से गुजरेगी। यात्रा कमला नेहरू नगर पुलिया,  हरमारा पुलिस स्टेशन, चौमूं के राधा स्वामी बाग, गोविंदगढ़, रिंग्स तिराहा, खाटू मोड़, कोटड़ी मोड और अंत में खाटू रोड के पास आवास मोड जैसे मेन स्थलों से गुजरेगी।

खाटू श्याम जी से सालासर 

दूसरा मार्ग खाटू श्याम जी और सालासर के बीच सीधा संपर्क प्रदान करेगा। यह 106 किलोमीटर की दूरी को तय करता है। इससे उन श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा जो अपनी धार्मिक यात्रा के दौरान दोनों मंदिरों की यात्रा करते हैं। रास्ते में बस अलौदा, जीण माता जी, बडोली, सांगलिया, लोसल, शाहपुरा, नेछवा, गनेड़ी और अंत में सुतोद स्टैंड जैसे कई पड़ाव पर रुकेगी।

आगे और ज्यादा विकास होगा 

आपको बता दे की कुचामन अजीतगढ़ मार्ग को शाहपुरा तक विस्तारित करने पर भी चर्चा चल रही है। इसके बाद क्षेत्र के अन्य तीर्थ स्थलों तक पहुंच बढ़ेगी। उपमुख्यमंत्री द्वारा परिवहन विभाग के आयुक्त को प्रस्तावित विस्तार के लिए सर्वेक्षण करने का निर्देश पहले ही दे दिया जा चुका है।

ये भी पढ़ें..Jhalawar Ujjain Track: झालावाड़ और उज्जैन के बीच बनने जा रहा नया रेलवे ट्रैक, जानिए कैसे मिलेगी दर्शनार्थियों को सुविधा

 

5379487