rajasthanone Logo
Who Is Sumitra Devi Sen: बीकानेर के मंच में जब एक महिला प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंची तो उन्होंने उसे रोक दिया। जब महिला पीएम मोदी के पैर छूने झुकी तो उन्होंने उसे रोककर खुद महिला को प्रणाम किया।

Who Is Sumitra Devi Sen: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थानके दौरे के दौरान एक बेहद अनोखी घटना घटी। यह घटना बीकानेर के पलाना गाँव में एक आम सभा की मंच की है। इस सभा में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। मंच में जब एक महिला प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंची तो उन्होंने उसे रोक दिया। जब महिला पीएम मोदी के पैर छूने झुकी तो उन्होंने उसे रोककर खुद महिला को प्रणाम किया। आइए जानते हैं ये महिला कौन है?

स्वयं सहायता समूह से जुडीं हैं महिला
महिला का नाम सुमित्रा देवी हैं जो बीकानेर जिले के पांचू ब्लॉक के पारवा गांव की निवासी हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को अपने हाथों से बनी लकड़ी की बैलगाड़ी का मॉडल भेंट किया, जो कि सुनहरे रंग की दिख रही है। साल 2018 में राजस्थान सरकार की राजीविका योजना के अंतर्गत “माजीसा स्वयं सहायता समूह” से सुमित्रा जुड़ीं। उस समय उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी और वो महीने भर में महज 400 से 500 रुपये ही कमा पाती थी।

यहां से सुमित्रा की बदल गई जिंदगी
साल 2018 में सुमित्रा देवी ने सबसे पहले 50 हजार रुपये लोन स्वयं सहायता समूह लिया फिर एक और लोन एक लाख रूपये का “एकता शक्ति क्लस्टर लेवल फेडरेशन, पांचू” से लिया। इन्हीं पैसो से सुमित्रा ने एक सिलाई मशीन खरीदकर  बैग, पर्स और अन्य हस्तनिर्मित वस्तुएं बनानी शुरू कर दी। सुमित्रा को लकड़ी की कलात्मक वस्तुएं बनाने में दक्षता है।

और पढ़ें...Bapu Charkha: सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी को दिया उपसा कला का नायाब तोहफा, जानिए इस चरखे में क्या है खास

अब महीने में 25 हजार से भी अधिक होती है कमाई
साल 2022 में उनकी कला को ग्रामीण हाट बीकानेर में मंच मिला। यहां से उनकी जिंदगी बदल गई। शहरी बाजार में उनके उत्पादों को खूब पसंद किया जाने लगा। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) की ओर से आयोजित विभिन्न मेलों में उन्हें बुलाया जाने लगा। जिसके कारण अब वो लगभग 25,000 महीने से भी अधिक कमाती हैं। सुमित्रा न सिर्फ बाजारों में स्टॉल लगाती हैं बल्कि उन्हें ऑनलाइन भी ऑर्डर मिलने लगे हैं।

5379487