Bikaner Travel: बीकानेर धीरे-धीरे अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल कर रहा है। पर्यटकों की भीड़ यहां पर बढ़ती जा रही है। अगर आप भी बीकानेर जाने का प्लान बना रहे हैं और यह बीकानेर की आपकी पहली ट्रिप होगी तो यह लेख है सिर्फ आपके लिए। तो आईए जानते हैं बीकानेर में कहां-कहां घूमें और कहां ठहरे।
कहां ठहरे
अगर आप लग्जरी विरासत का अनुभव लेना चाहते हैं तो नरेंद्र भवन है सिर्फ आपके लिए। यह होटल हवाई अड्डे से मात्र 20 मिनट की दूरी पर है। आपको यहां एक निजी बालकनी, बाख फूल से प्रेरित स्पा थेरेपी और पूल का आनंद मिलेगा।
इसके अलावा वेस्टा बीकानेर पैलेस आपको शाही अनुभव प्रदान करेगा। यहां की खास बात इसका रेस्टोरेंट है जिसका नाम द पैलेस किचन है। इस रेस्टोरेंट की सबसे प्रसिद्ध डिश लाल मास है।
कहां ले स्वादिष्ट खाने का मजा
अगर आप बीकानेर की पाक कला का स्वाद चकना चाहते हैं तो आप भव्य लक्ष्मी निवास पैलेस से शुरुआत करें। यहां आपको ब्रोकली मूस और फूलगोभी सूप जैसी शानदार डिश चखने का मौका मिलेगा। इसके अलावा आप यहां पर पारंपरिक मारवाड़ी थाली का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
कहां घूमें
जूनागढ़ किला जिसे चिंतामणि के नाम से भी जाना जाता है बीकानेर की स्थापत्य विरासत का एक शानदार नमूना है। इसका निर्माण 16वीं शताब्दी में राजा राय सिंह द्वारा करवाया गया था। अगर आप इतिहास के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां जरूर जाए। इसके अलावा आप लालगढ़ पैलेस भी जा सकते हैं। अगर आप प्रकृति प्रेमी है तो शहर से 1 घंटे दूर गजनेर वन्य जीव अभ्यारण्य जा सकते हैं। इसी के साथ आप हर रेगिस्तान में ऊंट की सफारी का भी आनंद ले सकते हैं। बीकानेर की यात्रा तब तक पूरी नहीं होती जब तक आप करणी माता मंदिर में दर्शन ना कर लें। इसे चूहों का मंदिर भी कहा जाता है।