rajasthanone Logo
Sikar Toxic Gas Leak: राजस्थान के सीकर जिले में एक जहरीली गैस रहस्य बना हुआ है किया गैस कहां से निकल रही है और दर्जनों लोगों को बीमार कर चुकी है चली जानते हैं पूरी खबर।

Sikar Gas Leak: राजस्थान के सीकर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जहरीली गैस के कारण लोग लगातार बीमार पड़ रहे हैं। आपको बता दें कि एक साथ 25 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। उसके अंदर सर दर्द, पेट दर्द जैसी समस्याएं देखने को मिल रही है। इन सभी का मुख्य कारण जहरीली गैस है, लेकिन इस गैस का रिसाव कहां से हो रहा है यह गैस कहां से आ रहा है पुलिस अभी तक इसका पता लगाने में नाकामयाब है। तो चलिए बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है। 

गैस रिसाव की जांच में जुटी पुलिस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला सीकर जिले के शांति नगर का है, जहां लगातार दूसरे दिन भी जहरीले धुएं का असर रहस्य बना हुआ है कि यह धुंआ आखिर आ कहां से रहा है। आपको बता दें कि दिन भर की मशक्कत के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और इस गैस का रिसाव कहां से हो रहा है। फिलहाल जांच के लिए एसके अस्पताल में भर्ती मरीजों का ब्लड सैंपल ले लिया गया और उसकी जांच की जा रही है। 

25 से ज्यादा मरीज अस्पताल में भर्ती

जिन भी मरीजों में इस जहरीली गैस का असर दिखा है, उसमें सांस लेने में तकलीफ और पेट दर्द जैसी समस्याएं देखने को मिल रही है। 25 से ज्यादा मरीजों को निजी और सरकारी अस्पतालों में एडमिट किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। सीकर में ही सदियों से तांबा निकालने वाली एक फैक्ट्री है, जिसे सीज कर दिया। अनुमान लगाया जा रहा था कि इस फैक्ट्री से गैस का रिसाव हो रहा था, लेकिन जब मौके पर पहुंचकर टीम ने जांच की तो पता चला कि उसकी इसमें कोई भूमिका नहीं है।

शांति नगर में दिख रहा इसका असर

इस जहरीली गैस का असर तो शांति नगर में एलबीएस स्कूल के आसपास वाले क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है, जो कि सीज फैक्ट्री से करीब 500 मीटर दूर है। इस फैक्ट्री के आसपास के क्षेत्र वाले लोगों में कोई भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं देखने को नहीं मिल रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस जहरीली गैस का कारण कुछ और ही है। 

15 बच्चे की बिगड़ी तबियत

इस जहरीली गैस ने एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जान भी ले ली है, जिसमें सांस फूलना और सीने में दर्द जैसी समस्याएं देखने को मिल रही थी। घटना के बाद उनके परिजनों ने महिला का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया और फिलहाल जितने मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, उनमें 15 बच्चे शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- शराब पीने से मना करने पर पत्नी की हत्या: घटना के बाद मौके से फरार हुआ आरोपी, बेटे ने दर्ज की शिकायत

5379487