Sikar Crime: राजस्थान के सीकर जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, क्योंकि पत्नी ने अपने पति को शराब पीने से मना किया। शराबी पति ने लाठी से पीट-पीट कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देकर आरोपी घर से फरार हो गया। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला
खून से लतपथ मिला महिला का शव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला सीकर जिले के बेरी गांव में शनिवार रात की है। आरोपी पति ने पत्नी द्वारा शराब पीने से मना करने पर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस दौरान उसके बेटे एक रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे। पति ने अपनी पत्नी को लाठी से इतना मारा की खून से लटपट होकर घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। जब उसके बेटे करण सिंह को इसकी जानकारी मिली कि उसके पिता ने ही उसकी मां की हत्या कर दी है, तब उन्होंने पुलिस में अपने पिता के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
56 साल का है आरोपी अमर सिंह
सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और सब का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक लुणावत ने इस घटना को लेकर बताया कि आरोपी अमर सिंह 56 साल का है, जो कि अपनी 50 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत भी जुटाए हैं। उसके बेटे करण सिंह ने बताया कि उसका पिता हमेशा शराब और गांजा पिया करता था और इसको लेकर हमेशा घर में झगड़ा होता था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
जब वह शादी से वापस लौटा तो देखा उसकी मां कमरे में मृत अवस्था में पड़ी हुई है। आरोपी पति मजदूरी करने का काम करता था और जब भी मजदूरी कर कुछ पैसे मिलते थे, वह उसका शराब पी जाता था और इसी कारण से यह विवाद चल रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि महिला के सिर पर छह-सात वार किए गए थे, जिसके कारण बहुत खून बहा और उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Congress: राहुल गांधी देंगे सभी 45 जिलाध्यक्षों को ट्रेनिंग, 6 महीने बाद की जाएगी समीक्षा









