rajasthanone Logo
Rajendra Parikh Dream Project: बाल भवन में बच्चों के लिए लाइब्रेरी, आर्ट क्राफ्ट रूम, कंप्यूटर लैब जैसी सुविधा की जाएगी। इससे बच्चों का मानसिक विकास भी होगा। इसके साथ ही बच्चे आनंद एंजॉय करने के लिए इंडोर गेम्स भी खेल सकते हैं।

Rajendra Parikh Dream Project: सीकर में बच्चों के लिए अच्छी खबर सामने आई है नेहरू पार्क के पास जल्दी नेहरू बल भवन शुरू होने वाला है। जिसकी बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन का कार्य भी पूरा हो चुका है। जहां अब इंटीरियर का काम होना है। इस बार भवन बनने के बाद बच्चे इसमें इंडोर गेम्स आर्ट क्राफ्ट जैसी चीजों का आनंद ले सकेंगे। सीकर की विधायक राजेंद्र पारीक और  निवर्तमान सभापति जीवाण खां समेत कई स्थानीय नेताओं ने इसका निरीक्षण किया।

राजेंद्र पारीक ने बताया कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है

वहीं मीडिया से बात करते हुए विधायक राजेंद्र पारीक ने बताया कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके लिए तकरीबन 3.73 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। वहीं इसका कंस्ट्रक्शन का पूरा हो चुका है। इंटीरियर का पूरा होने के बाद यह बच्चों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आजकल देखा जाता है कि शहरी क्षेत्र में नौकरी की व्यवस्था के कारण पेरेंट्स बच्चों को टाइम नहीं दे पाते हैं। ऐसे में बच्चे का ध्यान मोबाइल की ओर जाता है। जिसके चलते बच्चे कई बार अवसाद में भी चले जाते हैं। ऐसे में यह बाल भवन बच्चों के लिए बहुत ही कारगर साबित होगा।

यह भी पढ़ें- Hospital Negligence: डिलीवरी के बाद महिला की मौत, परिजनों ने गलत तरीके से ऑपरेशन करने का लगाया आरोप

बच्चों का मानसिक विकास भी होगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाल भवन में बच्चों के लिए लाइब्रेरी, आर्ट क्राफ्ट रूम, कंप्यूटर लैब जैसी सुविधा की जाएगी। इससे बच्चों का मानसिक विकास भी होगा। इसके साथ ही बच्चे आनंद एंजॉय करने के लिए इंडोर गेम्स भी खेल सकते हैं। वहीं यह भवन में स्टाफ की भी नियुक्ति की जाएगी जो यहां की पूरी गतिविधियों को मॉनिटर करेंगे।

5379487