Krishi Mandi Update: बीते दिन यानि गुरुवार को स्थानीय मंडियों में सरसों सीड और सरसों तेल के भाव में तेजी देखने को मिली। ऐसे में तेल मिलों की ओर से लिवाली बढ़ने से सरसों के दाम ऊपर हुए हैं। वहीं अन्य अनाजों में भी उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं। भरतपुर मंडी की बात करें तो सरसों सीड – 6,880 प्रति क्विंटल, गेंहूं – 2,530–2,600 प्रति क्विंटल और बाजरा – 2,125–2,450 प्रति क्विंटल रहे।
वहीं जयपुर मंडी में तेल मिलों की लिवाली निकलने से बीते दिन शुक्रवार को सरसों मिल डिलीवरी ₹50 प्रति क्विंटल बढ़ गई। ऐसे में सरसों कच्ची घानी तेल भी₹100 रुपए प्रति क्विंटल महंगा हो गया।वहीं अन्य खाद्य तेल की बात करें तो इनमें हल्का रुक देखने को मिला।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक कई जिलों में बारिश की संभावना
वहीं सामान्य कारोबार से अनाज, चना और दाल दलहन, ग्वार और चीनी के भावों में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है। वहीं अगर बाकी अनाज की बात करें तो गेहूं मिल डिलीवरी 2730- 2740, गेहूं दड़ा 2700 - 2710, मक्का लाल 2400 -2500, बाजरा 2100 - 22 00, ज्वार पीली 2900- 3000, लूज 2300 2400 प्रति क्विंटल रही।