Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून की विदाई हो चुके हैं। ऐसे में दिन में तेज गर्मी और रात में हल्की ठंड देखने को मिल रही है। वहीं बीते दिन यानी शुक्रवार को चुरु झुन्झनू में अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर दर्ज हुआ। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने के कारण राज्य में आने वाले तीन दिनों तक बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आज यानी शनिवार को राजस्थान के पांच जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट किया गया है। अगर बीते दिन की बात करें तो राज्य के सभी शहरों में मौसम ड्राई देखने को मिला। वहीं शुक्रवार को दिन में तेज धूप रही जिससे गर्मी काफी बढ़ गई।
कुछ दिन और तापमान बढ़ने की संकेत
पिलानी में अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 39.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 38 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 38.3 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 37.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 37.3 डिग्री सेल्सियस, फलोदी में 36.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 36.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं जयपुर, जोधपुर, फलोदी, सीकर, श्रीगंगानगर समीप कई शहरों में तेज धूप देखने को मिली। ऐसे में इन शहरों का दिन का अधिकतम तापमान औसत से एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक ऊपर दर्ज किया गया। इन जगहों पर लोग गर्मी के कारण परेशान हैं। मानसून के जाने के बाद भी गर्मी में कोई कमी नहीं आई है। तापमान लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में अभी कुछ दिन और तापमान बढ़ने की संकेत दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Bharatpur News: कांग्रेस द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान एवं बैठक का किया गया आयोजन
मौसम शुष्क रहने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। ऐसे में 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग और आसपास के इलाकों में बारिश होने की आशंका है। वहीं पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो वहां के अधिकांश जगह में आने वाले चार-पांच दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है।