rajasthanone Logo
Bharatpur News: श्रीराम मैरिज होम में हस्ताक्षर अभियान एवं बैठक का आयोजन शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. दयाचन्द पचौरी की अध्यक्षता में हुआ। जानें पूरी खबर।

Bharatpur News: कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड अभियान के तहत  ब्लॉक शहर, सेवर कांग्रेस कमेटी एवं पार्टी के पदाधिकारियों की ओर से शुक्रवार को श्रीराम मैरिज होम में हस्ताक्षर अभियान एवं बैठक का आयोजन शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. दयाचन्द पचौरी की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजेश चौधरी, ब्लॉक प्रभारी बबलू कंसाना, मथुरा के मुकेश धनगर, सांसद श्रीमती संजना जाटव, पाटी के जिलाध्यक्ष दिनेश सूपा, पीसीसी सदस्य सतीश सोगरवाल सहित पार्टी के मंडल अध्यक्ष, पूर्व पार्षद, सरपंच, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों सहित जिले भर से आये कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

वोट चोरी के मुद्दे को जन जन तक पहुंचाना

बैठक में जिला प्रभारी राजेश चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को मिलकर भाजपा द्वारा वोट चोरी कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। इस मुद्दे को जन जन तक पहुंचना होगा और राज्य सरकार की विफलताओं के सम्बन्ध में भी आन्दोलन शुरु करना होगा। बैठक में सभी वक्ताओं ने भरतपुर ग्रामीण क्षेत्र की जल भराव की समस्या के कारण किसानों की फसलों हुये खराबे की जानकारी देते हुये कहा कि राज्य सरकार को विशेष पैकेज जारी करना चाहिये। इसके अलावा सभी वक्ताओं ने गत बजट में सरकार द्वारा की घोषणाओं में से एक भी घोषणा पूरी नही होने पर रोष व्यक्त करते हुये कहा कि इसके बारे में भी शीघ्र बैठकें आयोजित कर आन्दोलन शुरु किया जायेगा। शहर में बनाये जाने वाले फ्लाईओवरों के सम्बन्ध में वक्ताओं ने कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप सरकार को कार्य करना चाहिये। इसी प्रकार जीएसटी कम करने के सम्बन्ध में कहा कि सात वर्ष पूर्व भाजपा सरकार ने ही जीएसटी लगाई और अब कम कर वाही वाही लूटी जा रही है। 

यह भी पढ़ें-  भरतपुर की महिला जिला अध्यक्ष बनीं बबीता शर्मा, कांग्रेस पार्टी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
बैठक में वक्ताओं ने यह भी कहा कि जिन गांवों को बीडीए में शामिल किया गया है उनमें विकास के कार्य थम गये हैं और अधिकांश लोग अपने कार्यों के लिये इधर उधर भटक रहे हैं। इसी प्रकार आरबीएम चिकित्सालय का नवीन भवन जो वित वर्ष 2016-17 में कांग्रेस द्वारा बजट स्वीकृत कर तैयार कराया गया उसे प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन कर भाजपा सस्ती लोकप्रियता बटोरने का प्रयास कर रही है। जिसके बारे में जनता अच्छी तरह जानती है। 

जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर्यवेक्षकों की राय के आधार पर होगी

पत्रकार वार्ता में जिला प्रभारी राजेश चौधरी ने एक प्रश्न के जबाव में कहा कि राज्य में कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के लिये पर्यवेक्षकों का पैनल बना दिया गया है और उनके फीड बैक के आधार पर नियुक्ति की जायेगी। जरूरी नहीं कि सभी जिलाध्यक्षों को बदला जाये। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि डीएपी खाद की गंभीर समस्या के सम्बन्ध में केन्द्र एवं राज्य की डबल इंजन की सरकार को किसानों की मांगों को पूरा करने के लिये पर्याप्त खाद उपलब्ध कराया जाये यदि ऐसा नहीं होता है तो पार्टी जन आन्दोलन शुरू करंेगी। उन्होंने यह भी बताया कि भरतपुर जिले में सभी पार्टी कार्यकर्ता एकजुट हैं और आगामी चुनावों में पार्टी के कार्यकर्ता मिलकर उम्मीदवारों को विजेयी बनायेंगे तथा पार्टी द्वारा संचालित वोट चोर गद्दी छोड आन्दोलन को सफल बनाने के लिये सभी गांव गांव तक जायेंगे। बैठक का संचालन दाऊ दयाल जोशी ने किया।  
बैठक में रहे मौजूद।

चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. सुनील सिनसिनवार, नगरीय निकाय प्रकोष्ठ अध्यक्ष दीपेन्द्र, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष बच्चन सिंह मदेरणा, गंगाराम, वीरेन्द्र नागर, दीपक लवानियां, गजराज सिंह, महासचिव योगेश सिंघल, उपप्रधान ओमप्रकाश, पूर्व पार्षद अशोक लवानियां, श्यामसिंह गुर्जर, रमेश पाठक, रेनू गौरावर, परवीन बानो, राकेश पठानियां, मनोज शर्मा, सुरेश पदयाात्री, हरिमोहन शर्मा, रघुवीर ठाकुर, प्रकाश मैथिल, रमेश पठानियां, सुरेश सुरी, वीकेश फौजदार, युगल किशोर शर्मा, मनमोहन, सौरभ सोलंकी, सरपंच रवि मुरवारा, बच्चू सिंह, भगवान सिंह, दौलत मलाह, दीपक नौंह, अवधेश शर्मा, सुनीला, प्रेमसिंह प्रजापत, दिगम्बर खटाना, नदीम सहित भरतपुर विधान सभा क्षेत्र और भरतपुर में रहने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

5379487