rajasthanone Logo
Congress Female District President: कांग्रेस पार्टी ने भरतपुर की रहने वाली कार्यकर्ता बबीता शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बबीता शर्मा को जिला महिला अध्यक्ष बनाया गया है।

Congress Female District President: कांग्रेस लगातार राजस्थान में खुद को मजबूत करने की कोशिश में लगी है। कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता भी इसको लेकर प्रयास में लगे हैं। इन बड़े चेहरों के बीच कांग्रेस की कुछ महिला नेता भी है, जो जमीनी स्तर से जुड़कर लोगों के बीच हैं और समाज की भलाई के लिए काम भी कर रही हैं। ऐसी ही कांग्रेस की एक महिला कार्यकर्ता है भरतपुर की रहने वाली बबीता शर्मा।

mahila district president
महिला जिला अक्ष्यक्ष।


9 जिलों में कांग्रेस ने बनाया महिला अध्यक्ष

पार्टी की ओर से बबीता शर्मा को अनेकों जिम्मेदारियां सौंपी गई है, जिसे उन्होंने भलिभांति निभाया है। इसी को देखते हुए कांग्रेस ने बबीता शर्मा को भरतपुर का महिला जिला अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है। कांग्रेस ने 9 जिलों में महिला अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया है, जिसमें भरतपुर के जवाहर नगर में रहने वाली बबीता शर्मा भी शामिल हैं। इसके अलावा कांग्रेस ने जालौर में संतोष कंवर, प्रतापगढ़ से नेहा शर्मा, बांसवाड़ा से प्रज्ञा, डीग से एडवोकेट श्वेता यादव, उदयपुर ग्रामीण से भगवती डांगी, उदयपुर शहर से तारीका भानुप्रताप, जैसलमेर से रेखा जोशी, कोटपूतली से मंजू बाई को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में दार्शनिक स्थलों का टिकट का दाम बढ़ा: दोगुने से भी ज्यादा दामों में मिलेगा, देखें नई कीमत

5379487