rajasthanone Logo
Rajasthan Tourist Place Ticket Price Increase: राजस्थानके में जितने भी दार्शनिक स्थल है, उसके टिकट के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है।

Rajasthan Tourist Place Ticket Price Increase: क्या आप भी छुट्टियां मनाने के लिए राजस्थान जाने का प्लान कर रहे हैं, क्या आपको भी जयपुर में जल महल, हवा महल, आमेर का किला और पत्रिका गेट देखना है। अगर हां तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि सरकार ने टिकट के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी की है। चाहे सिंगल टिकट की बात करें या कंपोजिट टिकट की बात करें, दोनों में सरकार ने काफी बढ़ोतरी की है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पढ़ने वाला है।

अब कितना होगा टिकट का दाम 

राजस्थान में स्मारकों एवं संग्रहालय के टिकट महंगे होने जा रहे हैं। दूसरी ओर सैलानियों के लिए समस्त संरक्षित स्मारक एवं संग्रहालयों के कंपोजिट टिकट देने का प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसकी वैधता 10 दिन की रहेगी। कंपोजिट टिकट भारतीय दर्शकों के लिए ₹1300 का मिलेगा, भारत के छात्रों के लिए ₹600 का आएगा, विदेशी दर्शकों के लिए 5500 और विदेशी विद्यार्थियों के लिए ₹80 इसकी कीमत रखी गई है। 

आमेर महल का टिकट अब कितने में मिलेगा

दूसरी ओर एकल स्मारक एवं संग्रहालियों के टिकट की दरों में दोगुना बढ़ोतरी की गई है और कंपोजिट टिकट में 120 से ₹600 तक के बढ़ोतरी प्रस्तावित की गई है। यह संशोधन सक्षम स्तर पर अनुमोदन के बाद कला, साहित्य, संस्कृत एवं पुरातत्व विभाग के उप सचिव बृजमोहन ने जारी कर बताया है।

हालांकि अगर किसी को इस फैसले से कोई आपत्ति है, तो वह 15 दिन में इसकी शिकायत दे सकते हैं। आमेर महल में अब भारतीय दर्शन अकाल टिकट 100 का नहीं, बल्कि ₹200 में खरीदेंगे। वहीं छात्रों के लिए इसकी कीमत ₹20 से बढ़कर ₹50 कर दी गई है।

5379487