Krishi Mandi Update: इस बार किसानों का धनिया से मोह भंग हुआ तो धनिया के रकबा काफी कम बोया गया। वहीं रकबा घटने का सीधा असर मंडी में दिखने लगा है। कम आवक की वजह से पिछले कुछ दिनों से धनिये के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं। जिससे किसानों के काफी किसानों में काफी खुशी देखने को मिल रही है। वहीं मंडी व्यापारियों के मुताबिक पिछले सप्ताह की तुलना में धनिया की कीमतों में 10 से 12 रुपए प्रति क्विंटल के बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
आने वाले समय में धनिया के दाम तेजी से बढ़ सकते हैं
ऐसे में व्यापारियों का मानना है कि आने वाले समय में धनिया के दाम तेजी से बढ़ सकते हैं। माना जा रहा है कि आवक सीमित है और मांग लगातार बढ़ रही है। ऐसे में किसान अपने स्टॉक को संभाल कर रख रहे हैं, जिससे वे उचित दाम मिलने पर बिक्री कर सकें।
यह भी पढ़ें- Weather Update : राजस्थान में मौसम विभाग ने जारी किया कोल्ड वेब का अलर्ट, जानें अगले 4 दिसंबर तक कैसा रहेगा मौसम
मंडी में व्यापार सुचारू रूप से जारी है
वहीं किसानों का कहना है कि पिछली बार धनिए के खराब दामों से उन लोगों उन्हें काफी नुकसान हुआ था। इस वजह से इस साल उन्होंने फसल में बदलाव किया है, लेकिन अब कीमतों में बढ़ोतरी से किसानों के हुए नुकसान की भरपाई होने की उम्मीद जग गई है। वहीं मंडी में व्यापार सुचारू रूप से जारी है और भाव में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में आशंका है कि आने वाले दिनों में किसानों को राहत मिल सकती है।







