Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में भारी बारिश की वजह से जिलों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस वजह से बाढ़, सड़कों और बुनियादी ढांचे को नुकसान और जनहानि हुई है। बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव सवाई माधोपुर, करौली, अजमेर, नागौर, अलवर और बालोतरा पर पड़ा है।
सवाई माधोपुर और करौली मार्ग पूरी तरह से बंद
दरअसल भूरी पहाड़ी के पास बनास नदी पर बनी पुलिया के तेज पानी के बहाव की वजह से ढह जाने के बाद से सवाई माधोपुर-सपोटरा-करौली और हाड़ौती-सपोटरा मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। इस वजह से स्थानीय परिवहन और यात्रा में काफी ज्यादा व्यवधान आ गया है।
लूनी नदी में भी मिनी बस
मंगलवार की सुबह बालोतरा के दादाली गांव के पास लूनी नदी में 6 से ज्यादा यात्रियों को ले जा रही मिनी बस गिर गई। बस बायतु से कर्ण भुखा भगत सिंह की तरफ जा रही थी। दरअसल चालक नदी के बहाव का सही अनुमान नहीं लगा पाया। क्रेन की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया।
आज के लिए 6 जिलों में अलर्ट
नागौर की खींवसर ग्राम पंचायत में घुटनों तक पानी भर गया जिस वजह से निवासियों को आने जाने में काफी दिक्कत हुई। इसी बीच मौसम विभाग द्वारा आज के लिए 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यह जिले हैं अलवर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा और बारां। मौसम विभाग ने कहा कि 27 तारीख से भारी बारिश की संभावना है।
राज्य भर में वर्षा का रिकॉर्ड
पिछले 24 घंटे में राज्य में अच्छी खासी बारिश हुई है। अगर अलवर के बहादुरगढ़ की बात करें तो यहां 70 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा खैरथल में 63 एमएम, मुंडावर में 51 एमएम और अलवर शहर में 64 एमएम बारिश दर्ज की गई। अन्य क्षेत्र जैसे के करौली में 25 एमएम, उदयपुर में 35 एमएम, हनुमानगढ़ में 25 एमएम, भरतपुर में 60 एमएम, रूपवास में 22 एमएम, सवाई माधोपुर में 64 एमएम, चूरू में 14 एमएम, जयपुर में 16 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें...Rajasthan Weather Updates: भारी बारिश की वजह से शहरी इलाकों में आई बाढ़, स्कूलों की हुई छुट्टियां, 14 जिलों में अलर्ट