Rajasthan Weather Update: राजस्थान लगातार बारिश से जूझ रहा है। पिछले 48 घंटे में मूसलाधार बारिश की वजह से यहां पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और राज्य को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तरी और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश
मंगलवार को जयपुर, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई। बारिश इतनी तेज थी कि जलभराव, सड़के अवरुद्ध और परिवहन व्यवस्था डगमगा गई। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि बूंदी में तो मेज नदी उफान पर ही आ गई, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया।
प्रभावित जिलों से वर्षा का डाटा
श्री गंगानगर के समेजा में 108 एमएम बारिश दर्ज की गई, इसी के साथ श्रीविजयनगर में 73, चूरू के राजलदेसर में 72, बीकानेर के खाजूवाला में 57, बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ में 49, बीकानेर के पूंगल में 41, नागौर के मकराना में 32, डीडवाना में 28, हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में 30, पल्लू में 25 एमएम बारिश दर्ज की गई।
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 17 जुलाई से बारिश में कमी होने के आसार हैं। ऐसा कहां जा रहा है कि 19 तारीख से मानसून में कमी आएगी।
आज के लिए अलर्ट
बारां और झालावाड़ को ऑरेंज अलर्ट में रखा गया है। इसी के साथ येलो अलर्ट में कोटा, बूंदी, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु, झुंझुनू , सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, नागौर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, सिरोही आते हैं।
सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने कहा है कि निचले इलाकों और नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की काफी जरूरत है। इसी के साथ स्थानीय अधिकारियों को भी बाढ़ के पानी की शीघ्र निकासी सुनिश्चित करने और भविष्य के हालातों को लेकर तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें..Rajasthan Weather Updates: राज्य के पूर्वी हिस्से में जमकर बरस रहे बादल, तापमान में आई गिरावट, 33 जिलों में अलर्ट